CG में बड़ा एक्शन: स्कूल में पति-देवर का जन्मदिन मनाने वाली अधीक्षिका सस्पेंड, शिकायतकर्ता महिला की हत्या से जुड़ा मामला…

35
CG में बड़ा एक्शन: स्कूल में पति-देवर का जन्मदिन मनाने वाली अधीक्षिका सस्पेंड, शिकायतकर्ता महिला की हत्या से जुड़ा मामला...

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, गरियाबंद की अधीक्षिका अमिता मेढे को गंभीर प्रशासनिक लापरवाही, वित्तीय अनियमितता और नियमों के उल्लंघन के चलते DPI ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

छात्रावास में मनाया पति और देवर का बर्थडे

जांच में यह सामने आया कि अधीक्षिका ने छात्रावास परिसर में पुरुषों को प्रवेश दिया और अपने पति व देवर का जन्मदिन छात्राओं के बीच मनाया। यह छात्रावास नियमों का सीधा उल्लंघन था। साथ ही, स्कूल सामग्री की खरीद में भी वित्तीय गड़बड़ी पाई गई।

जांच रिपोर्ट में खुली पोल

फरवरी 2025 में हुई शिकायत के बाद कलेक्टर ने दो डिप्टी कलेक्टरों की टीम से जांच करवाई। रिपोर्ट में अधीक्षिका की कार्यशैली को अनुशासनहीन और मनमाना पाया गया।

महिला नगर सैनिक की हत्या से जुड़ता मामला

इस मामले में और भी चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब शिकायतकर्ता महिला नगर सैनिक ओमिका ध्रुव की हत्या हो गई। परिजनों का आरोप है कि अधीक्षिका ने ओमिका के पति सोहन साहू को भड़काया, जिससे 12 अप्रैल को ओमिका की हत्या कर दी गई। यह घटना अब एक संभावित साजिश का हिस्सा मानी जा रही है।

प्रेम विवाह के बाद टूटा विश्वास

ओमिका और सोहन का 10 साल पुराना प्रेम विवाह था। दोनों का जीवन सामान्य चल रहा था। परिजनों के मुताबिक, अधीक्षिका के साथ विवाद के बाद ही हालात बिगड़े और हत्या जैसी त्रासदी की नींव पड़ गई

दर्दनाक सड़क हादसा: शराब के नशे में धुत ट्रक चालक ने बाइक सवार 3 युवकों को कुचला, एक की मौत, दो गंभीर…

निलंबन आदेश जारी, आगे की जांच जारी

जांच रिपोर्ट और कलेक्टर की अनुशंसा के आधार पर लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) ने अमिता मेढे को निलंबित करते हुए पद से हटा दिया है। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here