CG BREAKING : दलदलसिवनी में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: अवैध रूप से रखी गई MP ब्रांड की शराब जब्त….

30
CG BREAKING : दलदलसिवनी में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: अवैध रूप से रखी गई MP ब्रांड की शराब जब्त....

रायपुर में छापामार कार्रवाई, आरोपी के घर से ₹1.59 लाख की शराब बरामद

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग ने अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। दलदलसिवनी के हर्ष प्राइड कॉलोनी में एक मकान पर छापा मारते हुए आबकारी विभाग रायपुर की टीम ने भारी मात्रा में मध्यप्रदेश ब्रांड की अवैध शराब जब्त की है। कार्रवाई आबकारी आयुक्त श्याम धावडे और कलेक्टर गौरव सिंह के निर्देश पर की गई।

आरोपी संजय दासवानी के कब्जे से 169 शराब की बोतलें जब्त

छापे के दौरान संजय दासवानी नामक आरोपी के किराए के मकान से 169 नग शराब की बोतलें/केन बरामद की गईं। जब्त शराब में शामिल हैं:

  • 9 बोतल रेड लेबल व्हिस्की

  • 9 बोतल हंड्रेड पाइपर व्हिस्की

  • 10 बोतल ब्लैक एंड वाइट स्कॉच व्हिस्की

  • 23 बोतल रॉयल स्टैग

  • 4 बोतल रॉयल चैलेंज

  • 24 बोतल ब्लेंडर प्राइड अल्ट्रा

  • 90 कैन किंगफिशर बियर

कुल शराब की मात्रा: 104.25 बल्क लीटर
कुल कीमत: ₹1,59,028/-

आरोपी का मोबाइल जब्त, नेटवर्क की जांच जारी

जांच में सामने आया है कि संजय दासवानी अवैध शराब कारोबार में लंबे समय से सक्रिय था। यह भी जांच का विषय है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं। इसीलिए पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और पूछताछ जारी है।

आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज

आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36 और 59(क) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आबकारी उपनिरीक्षक कौशल सोनी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया और मामले की विवेचना जारी है।

CG BREAKING : रायपुर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में गुंडई करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार….

क्यों है यह खबर अहम?

  • अवैध शराब तस्करी पर लगाम लगाने की कड़ी कार्रवाई

  • मध्यप्रदेश ब्रांड की शराब का छत्तीसगढ़ में गलत इस्तेमाल

  • बढ़ते शहरी इलाकों में अवैध कारोबार का खुलासा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here