अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई: 12 वाहन जब्त, प्रशासन सख्त….

26
अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई: 12 वाहन जब्त, प्रशासन सख्त....

कलेक्टर लीना मंडावी के निर्देश पर चला अभियान

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर सख्त रुख अपनाते हुए प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के निर्देश पर 10 व 11 जून को जिले में कई जगहों पर छापामारी कर 12 वाहनों को जब्त किया गया है।

सोन नदी और सारबहरा क्षेत्र से रेत-गिट्टी की जब्ती

खनिज विभाग की टीम ने सोन नदी क्षेत्र (कोलबिर्रा, पीपरटोल, मासुलडांड) से 9 ट्रैक्टर रेत परिवहन करते हुए पकड़े, वहीं सारबहरा क्षेत्र से 3 ट्रैक्टर गिट्टी का अवैध परिवहन करते पाए गए।

जप्त वाहनों और मालिकों की सूची

कार्रवाई के दौरान जब्त किए गए वाहनों में शामिल हैं:

  • महिपत ठाकुर (रूनगा), सरद राय (रूमगा), पिन्टू गंधर्व (सपनी),

  • अखिल ताम्रकार (कोटमी और जैन मोहल्ला), जीयालाल प्रधान (संघवानी),

  • कोमल यादव (सधवानी), विकास पाव (कटरा), राजेश यादव (कटरा),

  • नारायण सिंह आर्मो (कोटमी), हेमंत कुमार कोल (कोलबिर्रा),

  • एवं 1 अज्ञात ट्रैक्टर।

इन सभी वाहनों को कोटमीकला चौकी, गौरेला थाना, मरवाही थाना और रक्षित केंद्र अमरपुर में सुरक्षा में रखा गया है।

खनिज अधिनियम के तहत दर्ज किया गया मामला

सभी जब्त वाहनों पर खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनन पर सख्ती से निगरानी की जा रही है और आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

CG BREAKING: भिलाई में हड़कंप! दिनदहाड़े छात्र नेता का अपहरण, रास्ते में गाड़ी खराब होने पर भागा युवक, फिर….

प्रशासन की सख्त चेतावनी

जिला प्रशासन ने दोहराया है कि यदि कोई भी व्यक्ति खनिजों का अवैध उत्खनन या परिवहन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और संपत्ति भी जब्त की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here