व्यापम ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, 33 जिलों में होंगे परीक्षा केंद्र
रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने उच्च शिक्षा संचालनालय के अंतर्गत प्रयोगशाला परिचारक (चतुर्थ श्रेणी) के रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी 30 जून 2025 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
लिखित परीक्षा 3 अगस्त को, दो घंटे की होगी अवधि
इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 3 अगस्त 2025 (रविवार) को छत्तीसगढ़ के 33 जिला मुख्यालयों में किया जाएगा। परीक्षा की अवधि 2 घंटे निर्धारित की गई है।
एडमिट कार्ड 28 जुलाई से होंगे उपलब्ध
अभ्यर्थी 28 जुलाई 2025 से व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट से प्रवेश पत्र (Admit Card) डाउनलोड कर सकेंगे।
ऑनलाइन माध्यम से करना होगा परीक्षा शुल्क भुगतान
आवेदन शुल्क का भुगतान अभ्यर्थियों को ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। व्यापम के अनुसार, छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने की स्थिति में फीस की वापसी उसी बैंक खाते में की जाएगी, जिससे भुगतान किया गया है।
आवेदन लिंक व्यापम की वेबसाइट पर उपलब्ध
आवेदन के लिए अभ्यर्थी CG Vyapam की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर आवेदन लिंक, निर्देश और जरूरी दस्तावेजों की जानकारी उपलब्ध है।