कैमूर में बड़ा खुलासा: ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली में फर्जीवाड़ा, 8 शिक्षक निलंबित
बिहार। शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता और अनुशासन के लिए लागू की गई ई-हाजिरी प्रणाली (Online Attendance System) अब भ्रष्टाचार के घेरे में आ गई है। कैमूर जिले में ऑनलाइन हाजिरी में फर्जीवाड़ा पकड़े जाने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) ने बड़ा कदम उठाते हुए आठ शिक्षकों को तत्काल निलंबित कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच के लिए ‘प्रपत्र क’ भी जारी कर दिया गया है।
कार्रवाई क्यों हुई? | स्पष्टीकरण नहीं देने पर गिरी गाज
ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर हाजिरी दर्ज करने को लेकर पहले ही सभी शिक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि विद्यालय पहुंचते ही ‘इन’ और निकलते समय ‘आउट’ करना अनिवार्य है। DEO द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण में या तो शिक्षकों ने कोई जवाब नहीं दिया या फिर उनके जवाब असंतोषजनक पाए गए।
जांच में खुलासा हुआ कि:
-
कुछ शिक्षक लगातार एक महीने से पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज नहीं कर रहे थे।
-
कुछ ने बिना स्कूल पहुंचे ही हाजिरी दर्ज की।
-
हेलमेट पहनकर, बाइक पर बैठकर या गर्मी में ठंड के कपड़े पहनकर हाजिरी की फोटो अपलोड की गई, जो फर्जीवाड़े का सबूत बन गई।
जिन शिक्षकों पर गिरी गाज, उन्हें कहां भेजा गया?
सभी आठ शिक्षकों को तत्काल निलंबित कर प्रखंड शिक्षा कार्यालयों में अस्थायी पदस्थापना दी गई है। उन्हें निर्देशित किया गया है कि निलंबन अवधि में वे शिक्षण कार्य से दूर रहकर जांच प्रक्रिया में सहयोग करें।
अब ई-हाजिरी की होगी कड़ी निगरानी
DEO और DPO द्वारा गठित मॉनिटरिंग टीम ने रैंडम जांच में कई गड़बड़ियों को उजागर किया। इसके बाद जब शिक्षक नहीं सुधरे, तब जाकर यह कड़ा अनुशासनात्मक निर्णय लिया गया।
- शिक्षा विभाग ने चेतावनी दी है कि: “जो भी शिक्षक ई-हाजिरी प्रणाली को हल्के में लेंगे या गड़बड़ी करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह व्यवस्था जवाबदेही, अनुशासन और पारदर्शिता लाने का माध्यम है, और किसी भी तरह की हेराफेरी **बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”