Big Breaking News: 1 जून और 1 अगस्त से बदल जाएंगे UPI के नियम, जानिए आमआदमी पर क्या पड़ेगा असर…

34
Big Breaking News: 1 जून और 1 अगस्त से बदल जाएंगे UPI के नियम, जानिए आमआदमी पर क्या पड़ेगा असर...

NPCI ने UPI पेमेंट से जुड़े कई अहम बदलावों की घोषणा की है, जो देशभर के यूजर्स और व्यापारियों को सीधे प्रभावित करेंगे।

1 जून 2025 से लागू होंगे ये नए बदलाव

अब दिखेगा सिर्फ असली बैंक खाता धारक का नाम

UPI ट्रांजैक्शन के दौरान अब यूजर्स को सिर्फ Ultimate Beneficiary यानी असली रिसीवर का बैंक रजिस्टर्ड नाम ही दिखाई देगा।

किसी ने अगर नाम को एडिट कर रखा है, तो वह अब स्क्रीन पर नजर नहीं आएगा।

ट्रांजैक्शन रिस्पॉन्स टाइम अब होगा 15 सेकंड

अब हर UPI लेनदेन का जवाब अधिकतम 15 सेकंड में मिल जाएगा, जबकि पहले यह समय 30 सेकंड तक था।
यह बदलाव 30 जून 2025 तक सभी पेमेंट ऐप्स जैसे PhonePe, Google Pay, Paytm पर लागू हो जाएगा।

1 अगस्त 2025 से लागू होंगे ये और भी कड़े नियम

बैलेंस चेक लिमिट तय होगी

  • हर UPI ऐप से एक दिन में सिर्फ 50 बार बैलेंस चेक किया जा सकेगा।

  • यदि आप दो ऐप यूज करते हैं, तो दोनों से 50-50 बार चेक कर पाएंगे।

लिंक्ड अकाउंट देखने की लिमिट

  • हर दिन अधिकतम 25 बार ही आप यह देख पाएंगे कि आपके कौन-कौन से बैंक अकाउंट लिंक हैं।

PAN Card Holders Alert: क्या आपका पैन कार्ड इनएक्टिव तो नहीं? जानें कैसे चेक करें और जुर्माना से बचें…

ऑटो-पे लेन-देन होंगे सिर्फ नॉन-पीक आवर्स में

  • NPCI अब सर्वर पर लोड कम करने के लिए ऑटो डेबिट ट्रांजैक्शन को भीड़भाड़ वाले समय में ब्लॉक करेगा।

नया फीचर: बैलेंस ऑटोमैटिक दिखेगा

  • जैसे ही कोई ट्रांजैक्शन होगा, बैंक बैलेंस खुद स्क्रीन पर आ जाएगा, जिससे आपको बार-बार बैलेंस चेक करने की जरूरत नहीं होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here