साइबर फ्रॉड का बड़ा मामला: IT प्रोफेशनल से 2.30 करोड़ की ठगी, OTP लेकर उड़ाए करोड़ो, फिर परिवार वालों…

31
साइबर फ्रॉड का बड़ा मामला: IT प्रोफेशनल से 2.30 करोड़ की ठगी, OTP लेकर उड़ाए करोड़ो, फिर परिवार वालों...

निवेश के नाम पर छलावा, करोड़ों की उड़ी पूंजी

रायपुर में एक आईटी प्रोफेशनल गौरव तिवारी से एल्गो ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का लालच देकर ₹2.30 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी नीरज केडिया ने न सिर्फ गौरव को, बल्कि उसके परिजनों को भी अपने जाल में फंसा लिया और बैंक खातों की जानकारी लेकर ओटीपी के माध्यम से करोड़ों की रकम उड़ा ली।

चंडीगढ़ से रायपुर तक फैला ठगी का जाल

पीड़ित गौरव तिवारी पहले चंडीगढ़ में टेक महिंद्रा में कार्यरत थे। सितंबर 2022 में अपने भाई के साथ रायपुर निवासी नीरज से मिलने के बाद उन्होंने निवेश करना शुरू किया। नीरज ने खुद को निवेश विशेषज्ञ बताकर गौरव को अपने भाई नवीन की फर्म में निवेश के लिए प्रेरित किया और डीमैट खाता खुलवाया

OTP लेकर मोबाइल से बैंक खातों का संचालन

गौरव का आरोप है कि नीरज ने परिवार के सभी सदस्यों से बैंक डिटेल और ओटीपी प्राप्त कर उनके बैंक व ट्रेडिंग खातों का मोबाइल से खुद संचालन करना शुरू कर दिया। विश्वास में आकर गौरव ने कई खातों में लाखों की राशि ट्रांसफर कर दी।

शक हुआ तो खुली सच्चाई

कुछ समय बाद एक परिचित के माध्यम से गौरव को शक हुआ। जब बैंक स्टेटमेंट मंगवाया गया तो पता चला कि जिन खातों को निवेश से जोड़ा जा रहा था, वह नीरज खुद चला रहा था, न कि नवीन की कोई फर्म। सारे खातों से धीरे-धीरे पूंजी गायब कर दी गई थी।

डिप्टी रेंजर की संदिग्ध भूमिका: बिना दस्तावेज़ ले जाई जा रही थी सागौन की लकड़ी, विभागीय मंत्री मामले से अनजान…

पुलिस और साइबर सेल ने शुरू की जांच

पीड़ित की शिकायत पर आज़ाद चौक थाने में FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस की प्राथमिक जांच में यह मामला संगठित साइबर फ्रॉड प्रतीत हो रहा है। साइबर सेल की मदद से तकनीकी जांच की जा रही है ताकि आरोपी की डिजिटल गतिविधियों की पूरी जानकारी हासिल की जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here