रायपुर। प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रहे फर्जीवाड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब ताजा मामला सामने आया है आईबीपीएस द्वारा आयोजित ईसीजीसी (भारत सरकार का उपक्रम) की भर्ती परीक्षा से, जिसमें एक अभ्यर्थी ने परीक्षा दी और इंटरव्यू भी पास किया, लेकिन नियुक्ति के बाद नौकरी पर कोई और पहुंच गया।
इंग्लिश में कमजोरी बनी फर्जीवाड़े की पोल खोलने की वजह
नौकरी करने वाला फर्जी अभ्यर्थी करीब दो महीने तक ईसीजीसी मुंबई कार्यालय में काम करता रहा, लेकिन उसकी अंग्रेजी पढ़ने, लिखने और बोलने में कमजोरी ने अधिकारियों को शक में डाल दिया। जांच में पाया गया कि जिसने नौकरी ज्वॉइन की, वो परीक्षा देने वाला नहीं था।
विनित कुमार मीणा का नाम, लेकिन चेहरा दूसरा
जानकारी के अनुसार, राजस्थान के भरतपुर निवासी विनित कुमार रामदयाल मीणा ने भर्ती परीक्षा में भाग लिया था। 20 जनवरी 2023 को उसे ऑफर लेटर भी मिला और उसने मुंबई स्थित कार्यालय में काम शुरू किया। लेकिन असल में परीक्षा और इंटरव्यू किसी अन्य व्यक्ति ने दिया था। यह खुलासा तब हुआ जब आईबीपीएस द्वारा जांच कराई गई।
बीमार बताकर छुट्टी ली और हो गया फरार
जैसे ही उसे शक हुआ कि जांच चल रही है, विनित कुमार ने खुद को बीमार बताया, छुट्टी ली और फिर फरार हो गया। इसके बाद मामला और गहरा गया। फरार आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
मुंबई में FIR, अब रायपुर पुलिस करेगी विस्तृत जांच
इस फर्जीवाड़े के उजागर होने के बाद ईसीजीसी ने मुंबई में FIR दर्ज कराई। चूंकि परीक्षा रायपुर के सरोना स्थित परीक्षा केंद्र में आयोजित हुई थी, इसलिए मामला डीडी नगर थाने को ट्रांसफर कर दिया गया है। अब रायपुर पुलिस पूरे मामले की जांच करेगी।