CG पुलिस में बड़ी लापरवाही: चलती गाड़ी से हथकड़ी खोलकर आरोपी फरार, प्रधान आरक्षक समेत 5 जवान सस्पेंड…

19
CG पुलिस में बड़ी लापरवाही: चलती गाड़ी से हथकड़ी खोलकर आरोपी फरार, प्रधान आरक्षक समेत 5 जवान सस्पेंड...

जशपुर | छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक बड़ा सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है, जहां कोर्ट से लौटते वक्त एक आरोपी पुलिस वाहन से फरार हो गया। इस गंभीर लापरवाही के बाद जिला एसएसपी शशि मोहन सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रधान आरक्षक सहित 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

कैसे हुआ फरार आरोपी?

जानकारी के अनुसार, आरोपी रितेश को 2 जून को कुनकुरी न्यायालय में पेश किया गया था।

  • पेशी के बाद पुलिस वाहन में उसे 6 अन्य आरोपियों के साथ वापस लाया जा रहा था।

  • तभी चलती गाड़ी में उसने हथकड़ी खोल ली और फरार हो गया।

  • मामले की भनक लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया

इन 5 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

एसएसपी ने जिन पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में गंभीर लापरवाही मानते हुए तत्काल निलंबित किया है, उनके नाम इस प्रकार हैं:

  • प्रधान आरक्षक सुनसाय एक्का

  • आरक्षक लव कुश पैंकरा

  • आरक्षक जनक साय

  • आरक्षक डायमंड तिग्गा

  • आरक्षक पुतूरु राम

इन सभी को रक्षित केंद्र जशपुर भेजा गया है और फिलहाल इन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

16 जिलों में युक्तियुक्तकरण के लिए शिक्षकों की काउंसलिंग पूरी, जाने कितने शिक्षकों को मिली नई पदस्थापना….

अब होगी विभागीय जांच

एसएसपी ने पूरे मामले की प्रारंभिक जांच की जिम्मेदारी एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा को सौंपी है।

  • यह जांच तय करेगी कि आरोपी को फरार होने में लापरवाही थी या साजिश।

  • विभागीय कार्रवाई के बाद आगे की सख्त सज़ा संभव है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here