बड़ी खबर: रेलवे लाइन निर्माण कार्य के चलते 50 ट्रेनें रद्द, यात्रियों को होगी परेशानी, देखें पूरी लिस्ट…

34
बड़ी खबर: रेलवे लाइन निर्माण कार्य के चलते 50 ट्रेनें रद्द, यात्रियों को होगी परेशानी, देखें पूरी लिस्ट...

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने राजनांदगांव से कलमना स्टेशन के बीच तीसरी रेलवे लाइन के निर्माण कार्य के कारण 25 अप्रैल से 6 मई तक हावड़ा-मुंबई रूट की कई प्रमुख ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। इस दौरान 50 एक्सप्रेस, लोकल और पैसेंजर ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

रद्द की गई लोकल / पैसेंजर / मेमू ट्रेनें

  • 78803 गोंदिया-कटंगी मेमू (25 अप्रैल – 6 मई)

  • 78804 कटंगी-गोंदिया मेमू (25 अप्रैल – 6 मई)

  • 58205 रायपुर-नैनपुर पैसेंजर (4 मई)

  • 58206 नैनपुर-रायपुर पैसेंजर (5 मई)

  • 68743/68744 गोंदिया-नैनपुर मेमू (5 मई)

  • 68861/68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू (2 – 7 मई)

रद्द की गई एक्सप्रेस / सुपरफास्ट ट्रेनें

(चयनित उदाहरण, पूरी लिस्ट लंबी है)

  • 11753/11754 रीवा-नैनपुर एक्सप्रेस (23 अप्रैल – 6 मई के बीच)

  • 22905/22906 ओखा-हावड़ा एक्सप्रेस (4 व 6 मई)

  • 12145/12146 लोकमान्य तिलक-पुरी एक्सप्रेस (4 व 6 मई)

  • 12843/12844 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस (2 व 4 मई)

  • 20825/20826 बिलासपुर-नागपुर वंदेभारत (5 मई)

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

  • कन्याकुमारी-बनारस एक्सप्रेस (24 अप्रैल, 1 मई) – बल्लारशाह-नागपुर होकर

  • बनारस-कन्याकुमारी एक्सप्रेस (27 अप्रैल, 4 मई)

  • गया-चेन्नई एक्सप्रेस (4 मई) – जबलपुर, इटारसी होकर

  • शालीमार-लोकमान्य तिलक (3 मई) – कटनी, भुसावल होकर

  • चेन्नई-गया एक्सप्रेस (5 मई) – बल्लारशाह, नागपुर होकर

छत्तीसगढ़ बना निवेशकों की पहली पसंद: मुंबई में उद्योगपतियों से मिले मुख्यमंत्री साय, 5 प्रमुख सेक्टर्स में दिखी रुचि…

यात्रियों के लिए अलर्ट

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा की योजना बनाने से पहले ट्रेन की स्थिति की पुष्टि करें और जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक व्यवस्था करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here