लगातार बढ़ रही यूजर संख्या के चलते टैरिफ बढ़ोतरी संभव
देशभर के करोड़ों मोबाइल यूजर्स को जल्द झटका लग सकता है। टेलीकॉम कंपनियां एक बार फिर से अपने रिचार्ज प्लान की दरों में बढ़ोतरी करने की तैयारी में हैं। मई 2025 में लगातार पांचवें महीने एक्टिव यूजर्स की संख्या में वृद्धि ने टेलीकॉम ऑपरेटरों को टैरिफ बढ़ाने का आधार दिया है। विशेषज्ञों की मानें तो इस साल के अंत तक मोबाइल प्लान में 10% से 12% तक की बढ़ोतरी संभव है।
पिछली बार 11% से 23% तक बढ़े थे बेस प्लान
गौरतलब है कि जुलाई 2024 में कंपनियों ने अपने बेस रिचार्ज प्लान्स में 11% से 23% तक की बढ़ोतरी की थी। अब एक बार फिर ग्राहकों को जेब ढीली करनी पड़ सकती है। इस बार टेलीकॉम कंपनियां टियर प्राइसिंग मॉडल लागू कर सकती हैं, जहां ज्यादा डेटा यूज करने वालों को ज्यादा भुगतान करना होगा।
यूजर ग्रोथ ने बनाया टैरिफ बढ़ोतरी का माहौल
मई 2025 में मोबाइल यूजर्स की संख्या में 29 महीनों का रिकॉर्ड उछाल देखा गया।
-
रिलायंस जियो ने 5.5 मिलियन एक्टिव यूजर्स जोड़े और उसका मार्केट शेयर 53% पर पहुंच गया।
-
भारती एयरटेल ने भी 1.3 मिलियन एक्टिव यूजर्स जोड़कर ग्रोथ दर्ज की।
अब 5G उपयोग के अनुसार तय होंगे रिचार्ज प्लान
ब्रोकरेज फर्म Jefferies की रिपोर्ट के अनुसार, अब अगली टैरिफ बढ़ोतरी 5G प्लान्स के उपयोग, स्पीड और डाटा खपत के आधार पर की जा सकती है। यानी सभी यूजर्स के लिए एक जैसा रेट नहीं रहेगा। इस बार टेलीकॉम कंपनियां मिड और प्रीमियम ग्राहकों को टारगेट करेंगी ताकि आम यूजर्स पर प्रभाव कम हो।
ITR फाइल करना हुआ आसान! आयकर विभाग ने लॉन्च किया TAXASSIST टूल….
मोबाइल रिचार्ज करने से पहले जान लें ये बातें:
-
बेसिक यूजर्स को सीमित डेटा प्लान मिल सकते हैं
-
हाई-स्पीड डेटा यूजर्स को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है
-
5G प्लान्स के तहत प्रीमियम सर्विस के चार्ज में बड़ा बदलाव संभव