प्रेम कहानी में छिपी खौफनाक साजिश, पति बना शिकार
इंदौर के नवविवाहित युवक राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस ने चौथे आरोपी आनंद को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी मेघालय में हुई, जहां राजा की हत्या की गई थी। मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं।
प्रेमी संग रची गई खौफनाक प्लानिंग
मेघालय के डीजीपी आई. नोंगरांग ने पुष्टि की है कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी। उन्होंने दो भाड़े के हत्यारों को सुपारी देकर हत्या करवाई।
💔 प्यार का नाटक और मौत की साजिश – सोनम ने शादी के बाद भी प्रेमी से संबंध बनाए रखे और पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
कहां से हुई गिरफ्तारियां?
-
सोनम रघुवंशी: यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार
-
राज कुशवाह और दो अन्य: पहले ही इंदौर से पकड़े जा चुके हैं
-
आनंद (चौथा आरोपी): अब मेघालय में अरेस्ट
पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन
इंदौर के एडिशनल डीसीपी (क्राइम) राजेश दंडोतिया ने बताया कि 8-9 जून की रात शिलांग और इंदौर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर यह सफलता हासिल की।
पिछले 15-20 दिनों से दोनों राज्यों की पुलिस के बीच निरंतर समन्वय बना हुआ था। गुप्त सूचना के आधार पर सोनम की गिरफ्तारी संभव हुई।
अब आगे क्या?
शिलांग पुलिस सोनम रघुवंशी को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए गाजीपुर पहुंच चुकी है। अब सभी आरोपियों को शिलांग लाकर पूछताछ की जाएगी, जिससे हत्या की पूरी साजिश और उसके पीछे की वजहें साफ हो सकेंगी।