छत्तीसगढ़ के रास्ते यूपी-उत्तराखंड में गांजा तस्करी का बड़ा खुलासा, पुलिस ने इतने किलो गांजा किया जब्त, दो गिरफ्तार…

44
छत्तीसगढ़ के रास्ते यूपी-उत्तराखंड में गांजा तस्करी का बड़ा खुलासा, पुलिस ने इतने किलो गांजा किया जब्त, दो गिरफ्तार...

जगदलपुर। पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 78 किलो गांजा जब्त किया गया, जिसकी कीमत लगभग 7.8 लाख रुपये आंकी गई है। यह गांजा ओडिशा से लाकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सप्लाई करने की तैयारी थी।

कैसे पकड़े गए तस्कर?

गुरुवार को लालबाग़ आमागुड़ा चौक पर दो संदिग्ध यात्री बस का इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर उनकी तलाशी ली, जिसमें तीन बैग में भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के निवासी हैं और इस गांजे की डिलीवरी के लिए निकले थे।

बुआ की निर्मम हत्या: भतीजे ने दोस्तों संग मिलकर पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, सोने की माला बेचकर किया ऐश-ओ-आराम….

NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई, न्यायिक रिमांड पर भेजे गए आरोपी

पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि तस्करी के इस नेटवर्क की पूरी जांच की जा रही है, जिससे अन्य संलिप्त लोगों तक पहुंचा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here