अवैध सागौन लकड़ी की बड़ी जब्ती, वन विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई….

21
अवैध सागौन लकड़ी की बड़ी जब्ती, वन विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई….

5 लाख रुपये की सागौन चिरान जब्त, आरोपी मौके से फरार

रायपुर/कोंडागांव — कोंडागांव जिले में वन विभाग ने अवैध सागौन तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 5 लाख रुपये मूल्य की सागौन चिरान जब्त की है। यह कार्रवाई प्रेमनगर, डीएनके कॉलोनी क्षेत्र में की गई, जहां सागौन लकड़ी को गैरकानूनी रूप से संग्रहित किया गया था।

वन विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर की कार्रवाई

यह कार्रवाई कोंडागांव वनमंडलाधिकारी के निर्देश पर, संयुक्त वनमंडलाधिकारी (पश्चिम) के मार्गदर्शन में और परिक्षेत्र अधिकारी, कोंडागांव के नेतृत्व में की गई।
टीम में उड़नदस्ता दल और विशेष वन सुरक्षा बल भी शामिल थे, जिन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा।

17 नग सागौन चिरान और 1 नग लट्ठा बरामद

कार्रवाई के दौरान कृष्णपद विश्वास पिता स्व. सुधीर विश्वास के निवास पर छापा मारकर

  • 17 नग सागौन चिरान

  • 1 नग सागौन लट्ठा
    बरामद किया गया। जब्त लकड़ी का बाजार मूल्य करीब ₹5 लाख आंका गया है।

आरोपी फरार, पीओआर दर्ज कर न्यायिक कार्रवाई शुरू

कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया। हालांकि, वन विभाग ने प्रारंभिक अपराध विवरण (पीओआर) क्रमांक 18487/21 दिनांक 23 जून 2025 को दर्ज कर विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

वन विभाग अब आरोपी की तलाश में जुटा है और अवैध लकड़ी तस्करी के नेटवर्क को भी खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

घरेलू विवाद बना जानलेवा कदम: युवक ने पेट्रोल और गैस से खुद को जलाने की दी धमकी, पुलिस ने ऐसे बचाई जान….

कार्रवाई का उद्देश्य: वन संपदा की सुरक्षा और तस्करी पर रोक

इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश जाता है कि छत्तीसगढ़ में वन विभाग अवैध लकड़ी व्यापार और तस्करी के खिलाफ सख्त कदम उठा रहा है। यह कदम वन्य संसाधनों के संरक्षण और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here