सरगुजा, छत्तीसगढ़ – महादेव सट्टा एप से जुड़े एक बड़े मामले ने सरगुजा पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है। अंबिकापुर निवासी फरार सटोरी सत्यम केसरी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर आरक्षक प्रविंद्र सिंह पर संगीन आरोप लगाए हैं। सत्यम ने दावा किया है कि उसने फरवरी 2023 में महादेव सट्टा एप के जरिए 1 महीने में 48 लाख रुपये का प्रॉफिट कराया था।
सटोरी सत्यम केसरी का खुलासा: “मुझे पुलिस आरक्षक प्रविंद्र सिंह ने सट्टा एप के संचालन में लगाया था। गाड़ाघाट इलाके में किराए के मकान में पूरा सेटअप था, जहां पांच लोग काम करते थे।”
48 लाख का मुनाफा, फिर फर्जी केस की धमकी: “एक महीने में 48 लाख रुपये का लाभ कराया, लेकिन जब पता चला कि यह अवैध है, तो काम छोड़ दिया। तब मुझे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई।”
CG- अंतरजातीय विवाह पर बवाल: DSP की शादी के बाद परिवार का सामाजिक बहिष्कार, पुलिस में FIR दर्ज…
सट्टा नेटवर्क में कई नाम शामिल: सत्यम ने वीडियो में बताया कि सटोरी अमित मिश्रा और दीप सिन्हा भी इस गिरोह में शामिल हैं। पुलिस ने कुछ दिन पहले अमित मिश्रा को गिरफ्तार किया था। अब पुलिस सत्यम और दीप सिन्हा की तलाश में जुटी है।
पुलिस महकमे में हड़कंप: ASP अमोलक सिंह ढिल्लों ने कहा, “प्रविंद्र सिंह का नाम सामने आया है। मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।”