RBI ने साइबर फ्रॉड को लेकर दी अहम सलाह
नई दिल्ली। देशभर में साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने WhatsApp यूजर्स को सतर्क रहने की सलाह दी है। RBI ने एक टेक्स्ट मैसेज जारी कर लोगों से अपनी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने की अपील की है।
क्या है RBI की चेतावनी?
रिजर्व बैंक ने अपने संदेश में साफ कहा है कि—
🔹 “क्या आपको डिजिटल गिरफ्तारी (Digital Arrest) की धमकी दी जा रही है? भारतीय कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। अपनी व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी किसी को भी न दें और न ही कोई भुगतान करें। किसी भी संदेह की स्थिति में तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें।”
WhatsApp पर बढ़ रहे हैं डिजिटल अरेस्ट के मामले
👉 कैसे देते हैं ठग धमकी?
✅ साइबर अपराधी WhatsApp वीडियो कॉल के जरिए लोगों को संपर्क करते हैं।
✅ उन्हें डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) की धमकी देकर डराते हैं।
✅ पीड़ित से मोटी रकम वसूली जाती है।
✅ कुछ मामलों में लोग डर के कारण अपनी जान तक गंवा चुके हैं।
डिजिटल अरेस्ट कानून में नहीं है मान्य
🔴 RBI ने स्पष्ट किया है कि डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई भी कानूनी प्रावधान भारत में मौजूद नहीं है।
🔴 यदि आपको कोई व्यक्ति डिजिटल गिरफ्तारी की धमकी देता है, तो उसका कॉल तुरंत काट दें।
🔴 साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर तुरंत रिपोर्ट करें।
CG BREAKING: बृजमोहन अग्रवाल ने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखा पत्र रखी ये मांग….
सतर्क रहें, सुरक्षित रहें
✔️ अनजान नंबर से आने वाली वीडियो कॉल्स न उठाएं।
✔️ अपनी वित्तीय जानकारी किसी से साझा न करें।
✔️ संदिग्ध कॉल्स या मैसेज की सूचना तुरंत साइबर सेल को दें।
✔️ RBI या किसी सरकारी एजेंसी के नाम पर डराने वाले कॉल्स से बचें।