भिलाई, छत्तीसगढ़: भिलाई शहर के कोहका क्षेत्र में मंगलवार शाम एक बम धमाके ने इलाके में दहशत फैला दी। घटना स्मृति नगर चौकी के पास कोहका से कुरुद मार्ग पर हुई। बम धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोग सहम गए। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक को खड़ी कार के पास बम लगाते हुए देखा गया है, जिसके बाद कार में विस्फोट हुआ।
धमाका हुआ बिल्डर के ऑफिस के पास
घटना के अनुसार, यह बम धमाका कोहका स्थित बिल्डर प्रकाश महोबिया के ऑफिस के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, जिस कार में धमाका हुआ वह प्रकाश महोबिया के भांजे संजय बुंदेला की थी। बताया जा रहा है कि संजय ऑफिस से घर जाने के लिए निकला था, लेकिन किसी काम से फिर से अंदर गया, इसी दौरान बम का विस्फोट हुआ।
दोस्त के लिए सोना गिरवी रखकर लिया लोन: परेशान युवक ने खुदकुशी की, पुलिस कर रही है जांच…
CCTV में नजर आया बदमाश
धमाके के बाद स्मृति नगर चौकी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें एक युवक को कार के पास बम लगाते हुए देखा गया। युवक ने टाइमर बम लगाया और कुछ देर बाद विस्फोट हो गया। पुलिस का मानना है कि यह पूरी तरह से साजिश का हिस्सा था। धमाके में कार का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।