छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश के सभी पंजीयन कार्यालय सोमवार, 28 अप्रैल को बंद रहेंगे। इस दिन न तो रजिस्ट्री होगी और न ही किसी प्रकार का पंजीयन कार्य किया जाएगा।
रजिस्ट्री बंद रहने से 15 हजार से ज्यादा लोगों को होगी असुविधा
पंजीयन कार्य ठप रहने के कारण प्रदेशभर में करीब 15,000 से अधिक लोग प्रभावित हो सकते हैं। पंजीयन विभाग ने पहले ही अपॉइंटमेंट बुक कराने वाले नागरिकों को मैसेज भेजकर सूचना दी है और सहयोग की अपील की है।
छत्तीसगढ़ बना देश का पहला राज्य: अब रजिस्ट्री के साथ ही भूमि रिकॉर्ड होगा तुरंत अपडेट…
अधिकारियों को दी जाएगी नई गाइडलाइन और नामांतरण प्रक्रिया की ट्रेनिंग
रजिस्ट्री कार्य बंद रहने के दौरान अधिकारियों को तत्काल नामांतरण प्रक्रिया सुधारने और नई गाइडलाइन तैयार करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही, जमीन के गाइडलाइन रेट की समीक्षा का कार्य भी किया जाएगा।