वक्रांजी फैक्ट्री में श्रमिक के साथ बर्बर मारपीट – स्थानीय मजदूरों और ठेकेदारों के बीच जमकर बढ़ा तनाव…

48
वक्रांजी फैक्ट्री में श्रमिक के साथ बर्बर मारपीट – स्थानीय मजदूरों और ठेकेदारों के बीच जमकर बढ़ा तनाव...

रायपुर के टंडवा गांव की फैक्ट्री में विवाद बना हिंसा का कारण

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नजदीक धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के टंडवा गांव स्थित वक्रांजी फैक्ट्री में मंगलवार को श्रमिकों और प्रबंधन के बीच गहरा विवाद हो गया।

  • स्थानीय मजदूर और फैक्ट्री सुपरवाइजर व ठेकेदार के बीच कहासुनी

  • बात इतनी बिगड़ी कि रॉड और डंडों से मजदूर की पिटाई की गई

  • घायल श्रमिक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है

बातचीत से नहीं सुलझा मामला, बना हिंसक टकराव

मिली जानकारी के मुताबिक,

  • एक स्थानीय मजदूर की किसी मुद्दे पर सुपरवाइजर से बहस हो गई

  • विवाद बढ़ते ही सुपरवाइजर और ठेकेदार ने मिलकर

    • पहले गाली-गलौज की

    • फिर लाठी और लोहे की रॉड से हमला कर दिया

  • पीड़ित श्रमिक की हालत अब स्थिर बताई जा रही है

फैक्ट्री में हड़कंप, विरोध में उतरे श्रमिक और क्रांति सेना

मारपीट की घटना के बाद फैक्ट्री में

  • हंगामा और अफरा-तफरी मच गई

  • दर्जनों श्रमिक इकट्ठा होकर प्रबंधन के खिलाफ विरोध जताने लगे

  • क्रांति सेना के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे

    • आरोप लगाया कि स्थानीय मजदूरों का शोषण किया जा रहा है

    • बाहरी ठेकेदारों के जरिए दबाव और दमन की नीति अपनाई जा रही है

पुलिस ने लिया त्वरित संज्ञान, एक आरोपी गिरफ्तार

  • तिल्दा नेवरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची

  • एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया

  • अन्य आरोपियों की तलाश जारी

  • पुलिस ने कहा:

    • मामला श्रमिक उत्पीड़न और गंभीर मारपीट से जुड़ा है

    • सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है

सड़क हादसे में युवक की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेरफेर के लिए मांगी गई रिश्वत, ऑडियो वायरल…

मजदूर अधिकारों पर सवाल, प्रशासन से न्याय की मांग

स्थानीय संगठनों और श्रमिकों ने सरकार से मांग की है कि:

  • दोषियों को कड़ी सजा दी जाए

  • फैक्ट्री में काम करने वाले स्थानीय मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए

  • ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई हो, जिससे अन्याय की पुनरावृत्ति रोकी जा सके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here