हाथरस से रिश्तों को कलंकित करने वाली शर्मनाक वारदात
हाथरस (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के हाथरस ज़िले में एक मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक चचेरे भाई ने अपनी 7 साल की बहन को चॉकलेट का लालच देकर सुनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म किया। इस घिनौनी हरकत के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
चॉकलेट के बहाने ले गया, फिर किया हैवानियत का खेल
यह मामला सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के एटा रोड स्थित गांव का है। 18 अप्रैल की रात आरोपी बच्ची को चॉकलेट देने का झांसा देकर एक सुनसान मकान में ले गया, जहां उसने मासूम के साथ दुष्कर्म किया। इस अमानवीय कृत्य के बाद वह भाग निकला।
बच्ची की चीखों से कांपे परिजन, हालत गंभीर
घटना के बाद मासूम बच्ची दर्द से बिलखती रही। उसकी चीख सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो बच्ची खून से लथपथ जमीन पर पड़ी मिली। परिजन उसे फौरन पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
Sex Racket का भंडाफोड़: लॉज में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने मारा छापा…
आरोपी दबोचा गया, पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज
परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट और IPC की संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।