जशपुर / छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग लड़की के साथ कई बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया और हैरान करने वाली बात यह रही कि यह सब उसकी बड़ी मां की सहमति और मौजूदगी में होता रहा।
24 दिसंबर 2024 से शुरू हुआ हैवानियत का सिलसिला
पीड़िता की शिकायत के अनुसार, उसकी बड़ी मां ने राहुल उर्फ गौतम सिंह नाम के युवक से पहचान करवाई और उसे बार-बार घर बुलाने लगी। 24 दिसंबर की रात राहुल ने नाबालिग के कमरे में घुसकर पहली बार जबरदस्ती की। उस वक्त बड़ी मां बगल के कमरे में थी, लेकिन बचाने के बजाय चुप्पी साधे रही।
शादी का झांसा देकर बड़ी मां ने दी धमकी
घटना के बाद जब पीड़िता ने अपनी बड़ी मां को सब बताया, तो उसने कहा कि “राहुल अच्छा लड़का है, इससे तेरी शादी करवा देंगे” और धमकी दी कि किसी को कुछ मत बताना। इसके बाद राहुल कई बार घर आकर नाबालिग से दुष्कर्म करता रहा।
मौसी के सामने खुली चुप्पी, तब टूटा साजिश का पर्दाफाश
जब पीड़िता को लगा कि अब कोई रास्ता नहीं बचा, तो वह घूमने के बहाने मौसी के घर चली गई और पूरी आपबीती सुनाई। मौसी ने बिना देर किए 10 अप्रैल को सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।
दरिंदगी की हदें पार: देवर ने भाभी को दवा मिलाकर लस्सी पिलाई, फिर हवस की प्यास बुझाने होटल में…
पुलिस की तत्परता से दोनों आरोपी गिरफ्तार
शिकायत मिलते ही पुलिस ने केस को गंभीरता से लिया और राहुल उर्फ गौतम सिंह और बड़ी मां को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।