Career in Naturopathy: बिना NEET भी मेडिकल में बनाएं करियर, जानें नेचुरोपैथी कोर्स, योग्यता और कॉलेज…

28
Career in Naturopathy: बिना NEET भी मेडिकल में बनाएं करियर, जानें नेचुरोपैथी कोर्स, योग्यता और कॉलेज...

NEET 2025 रिजल्ट जल्द आने वाला है और लाखों छात्र MBBS, BDS जैसे मेडिकल कोर्स में प्रवेश की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन जो छात्र NEET में सफल नहीं हो पाते, उनके लिए निराश होने की जरूरत नहीं है। वे नेचुरोपैथी (Naturopathy) में करियर बनाकर भी हेल्थ सेक्टर में एक शानदार भविष्य बना सकते हैं।

नेचुरोपैथी क्या है?

Naturopathy एक वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति है, जो बिना दवाओं के इलाज पर ज़ोर देती है। इसमें प्राकृतिक तरीकों जैसे:

  • योग और ध्यान

  • हर्बल ट्रीटमेंट

  • न्यूट्रिशन मैनेजमेंट

  • लाइफस्टाइल सुधार

के ज़रिए रोगों का उपचार किया जाता है। यह पद्धति आज के समय में तेजी से लोकप्रिय हो रही है, खासकर वेलनेस इंडस्ट्री में।

नेचुरोपैथी में करियर क्यों चुनें?

  • बिना NEET के हेल्थ सेक्टर में एंट्री

  • कम कॉम्पटीशन, ज़्यादा स्कोप

  • बढ़ती हेल्थ अवेयरनेस के कारण हाई डिमांड

  • सरकारी और निजी दोनों सेक्टर्स में अवसर

Naturopathy Courses: कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं?

1. BNYS (Bachelor of Naturopathy and Yogic Sciences)

  • यह सबसे पॉपुलर डिग्री कोर्स है

  • 5.5 साल की अवधि, जिसमें 1 साल की इंटर्नशिप भी शामिल

  • 12वीं में PCB (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी) विषयों के साथ कम से कम 50% अंक जरूरी

2. डिप्लोमा कोर्स

  • Diploma in Naturopathy

  • Diploma in Yoga and Naturopathy

  • अवधि: 1 से 2 साल

BNYS Admission Process: एडमिशन कैसे लें?

  • कई कॉलेज अपने एंट्रेंस एग्जाम कराते हैं

  • कुछ संस्थान NEET स्कोर भी स्वीकार करते हैं

  • प्राइवेट कॉलेजों में डायरेक्ट एडमिशन भी संभव है

  • सीट एलॉटमेंट आमतौर पर काउंसलिंग प्रोसेस से होता है

भारत के टॉप BNYS कॉलेज

1. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी (NIN), पुणे
2. SDM College of Naturopathy and Yogic Sciences, कर्नाटक
3. मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, नई दिल्ली
4. JSS Institute of Naturopathy and Yogic Sciences
5. Dr. NTR University of Health Sciences, आंध्र प्रदेश

नोट: एडमिशन डिटेल्स और आवेदन प्रक्रिया के लिए कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट ज़रूर चेक करें।

करियर स्कोप और संभावनाएं

  • नेचुरोपैथी क्लीनिक या वेलनेस सेंटर में डॉक्टर

  • योगा इंस्ट्रक्टर या लाइफस्टाइल कोच

IIT से मुफ्त में करें AI के 5 कोर्स – छात्र, शिक्षक और प्रोफेशनल्स के लिए सुनहरा मौका! अब घर बैठे सीखिए AI…

  • सरकारी हेल्थ प्रोग्राम्स में भागीदारी

  • रिसर्च और टीचिंग में अवसर

  • हेल्थ रिट्रीट्स और आयुर्वेदिक संस्थानों में जॉब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here