CG- 30 किलो गांजा के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, सप्लाई से पहले ही पकड़े गए…

38
CG- 30 किलो गांजा के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, सप्लाई से पहले ही पकड़े गए...

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में गांजा तस्करी के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ओडिशा, हरियाणा और राजस्थान के 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों ओडिशा से 30 किलो 84 ग्राम गांजा लेकर आए थे और बस का इंतजार कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें सप्लाई से पहले ही दबोच लिया।

कहां और कैसे पकड़े गए तस्कर?

🔹 पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लालबाग इलाके में कुछ संदिग्ध युवक चार बैग के साथ खड़े हैं
🔹 सिटी कोतवाली थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों को हिरासत में ले लिया
🔹 तलाशी में बैग से 30 किलो 84 ग्राम गांजा बरामद किया गया।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान

रवि कुमार – राजस्थान निवासी
सिन्टु कुमार – हरियाणा निवासी
सकरंजन राय – ओडिशा निवासी

पुलिस पूछताछ में तस्करों ने गांजा की खरीद-फरोख्त से जुड़ी अहम जानकारियां दी हैं।

मिनरल वाटर की बढ़ती मांग के बीच वाटर पैकेजिंग प्लांट पर पड़ा छापा, सैंपल जब्त – अब इस तरीके से जांच जारी…

कैसे चल रही थी तस्करी?

🔸 सकरंजन राय ने ओडिशा से 30 किलो गांजा सप्लाई किया
🔸 रवि कुमार ने ऑनलाइन 1.20 लाख रुपये देकर गांजा खरीदा
🔸 रवि और सिन्टु कुमार इसे रायपुर ले जाने की फिराक में थे
🔸 बस पकड़ने से पहले ही पुलिस ने तीनों को दबोच लिया

पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here