शक्ति (सक्ती)। छत्तीसगढ़ के बाराद्वार थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। 10 साल से अवैध प्रेम संबंध में चल रहे एक रिश्ते का अंत दर्दनाक हत्या में हुआ। जब महिला ने प्रेमी से 5 हजार रुपये मांगे तो उसने डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आठ घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर मामला सुलझा लिया है।
खंडहर में मिला शव, इलाके में मचा हड़कंप
बाराद्वार थाना अंतर्गत ग्राम डुमरपारा में शुक्रवार रात करीब 10 बजे खंडहरनुमा मकान में एक महिला का शव मिला। सूचना पर थाना प्रभारी लखनलाल पटेल टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
शव की पहचान गांव की ही दुवासबाई केंवट के रूप में हुई। सिर और शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे।
पति और बेटे को मिली लाश
पति रामकुमार केंवट ने बताया कि वह सुबह लुना से आश्रम गया था और शाम को लौटने पर पत्नी घर पर नहीं मिली। बेटा तनवीर के साथ खोजबीन के दौरान खंडहरनुमा मकान में उसकी लाश मिली।
10 साल पुराना अवैध प्रेम-प्रसंग बना हत्या की वजह
जांच में सामने आया कि महिला का पति लद्दाख में काम करता था, इसी दौरान उसका संबंध पड़ोसी रामकुमार उर्फ कर्रीहा (48) से हो गया था।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दोपहर 3 बजे दुवासबाई उसके घर आई और 5 हजार रुपये मांगे। रुपये न देने पर महिला ने थप्पड़ मारा, जिससे गुस्से में आकर उसने पास पड़ी लकड़ी से तीन वार कर उसकी हत्या कर दी।
सबूत बरामद, आरोपी जेल भेजा गया
पुलिस ने आरोपी के घर से खून से सने कपड़े और वारदात में उपयोग की गई लकड़ी बरामद की।
एफएसएल जांच में खून के धब्बे की पुष्टि हुई। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
शक ने रिश्ते को किया तार-तार: अवैध संबंध के शक में फौजी ने ममेरे भाई को उतारा मौत के घाट, फिर…
जांच टीम में शामिल अधिकारी
-
थाना प्रभारी: लखनलाल पटेल
-
एएसआई: यशवंत राठौर, नजीर हुसैन
-
प्रधान आरक्षक: राजेश पैकरा
-
आरक्षक: अरुण कौशिक, योगेश राठौर, अजय बंजारे, किशोर सिदार, रामनिवास उरांव
इन सभी की त्वरित कार्रवाई से आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया गया।