CG – दिल दहला देने वाली वारदात! ब्रेकअप से बौखलाया प्रेमी बना हैवान, एक्स-गर्लफ्रेंड के सीने में मारा चाकू, मां भी घायल, जाने क्या है पूरा मामला….

25
CG - दिल दहला देने वाली वारदात! ब्रेकअप से बौखलाया प्रेमी बना हैवान, एक्स-गर्लफ्रेंड के सीने में मारा चाकू, मां भी घायल, जाने क्या है पूरा मामला....

कोरबा जिले में दिल दहला देने वाली वारदात, रामपुर थाना क्षेत्र की घटना

कोरबा। एकतरफा प्यार में पागल युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका की जान लेने की कोशिश की। ब्रेकअप के बाद भी पीछा कर रहे युवक ने शनिवार को लड़की के घर जाकर उसके सीने में चाकू मार दिया। इस हमले में लड़की बुरी तरह घायल हो गई, वहीं बचाने आई मां भी जख्मी हुई है। घटना सिविल लाइन डिंगापुर रिक्शा पारा इलाके की है।

समझाने गए, लेकिन हमला झेलना पड़ा

  • लड़की और उसकी मां आरोपी राहुल सारथी (उम्र 19) को समझाने उसके घर गए थे कि वह पीछा करना और घर आना बंद करे।

  • बातचीत के दौरान राहुल ने आपा खो दिया और लड़की पर चाकू से हमला कर दिया।

  • इस दौरान बचाव के लिए आई मां को भी चोटें आईं।

‘बदनाम हो गया हूं तेरे चक्कर में’ — जुनूनी प्यार की बर्बर परिणति

  • आरोपी राहुल, लड़की के साथ एक साल तक रिलेशनशिप में था

  • ब्रेकअप के बाद भी वह पीछा करता रहा, घर आता, मारपीट करता और छोटी-छोटी बातों पर शक करता

  • लड़की ने पुलिस को बताया, “वो कहता था कि तू किसी और की नहीं हो सकती, क्योंकि मैं तेरे चक्कर में मोहल्ले में बदनाम हो गया हूं।”

पहले भी कर चुका था हमला, पर इस बार पहुंचा जानलेवा स्तर तक

  • लड़की के मुताबिक, राहुल पहले भी कई बार मारपीट कर चुका है

  • कई बार समझाने के बावजूद वह हिंसा पर उतर आता था।

  • अब जब पीड़िता ने उससे पूरी तरह रिश्ता तोड़ लिया, तब उसने उसकी जान लेने की कोशिश की

CG- नियम तोड़ नगर पालिका की बेशकीमती ज़मीन बेची: उपाध्यक्ष समेत 7 पार्षद पद से बर्खास्त– चुनाव लड़ने पर भी रोक…

पुलिस जांच में जुटी, आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई तय

  • रामपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

  • आरोपी की गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है।

  • पुलिस ने कहा है कि ऐसे जुनूनी अपराधों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here