कोंडागांव | जगदलपुर ब्यूरो
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में सोमवार देर रात प्रेम-प्रसंग से जुड़ी एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक युवती के सामने उसके वर्तमान प्रेमी की पूर्व प्रेमी द्वारा चाकू से बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी सघन तलाश में जुटी है।
रात के सन्नाटे में घटी खौफनाक वारदात
घटना रात करीब 12 से 1 बजे के बीच की है। भूपेश यादव (22) निवासी बोटी कनेरा, अपनी महिला मित्र के साथ नगर पालिका चौक पर टहल रहा था। तभी युवती का पुराना प्रेमी विजय कोर्राम (24) निवासी आलबेड़ा वहां आ धमका। दोनों युवकों की नजरें मिलते ही विवाद शुरू हो गया जो कुछ ही पलों में घातक हमले में तब्दील हो गया।
चाकू से ताबड़तोड़ वार, मौके पर मौत
गुस्से में आगबबूला विजय ने जेब से तेजधार चाकू निकाला और भूपेश पर लगातार कई वार किए। देखते ही देखते भूपेश खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोग और महिला मित्र कुछ समझ पाते इससे पहले ही आरोपी फरार हो चुका था।
अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने भूपेश को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच तेज, युवती से भी पूछताछ
थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय ने बताया कि यह मामला स्पष्ट तौर पर प्रेम प्रसंग और आपसी रंजिश का लगता है। आरोपी विजय कोर्राम के खिलाफ IPC की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है। युवती से भी विस्तार से पूछताछ की जा रही है ताकि पूरे घटनाक्रम की असली वजह सामने लाई जा सके।
प्रेम-प्रसंग से जुड़ी घटनाएं बढ़ती चिंता
कोंडागांव में इस तरह की यह कोई पहली घटना नहीं है। प्रेम-त्रिकोण और अस्वीकृत संबंधों से जुड़े अपराध राज्य में लगातार चिंता का विषय बनते जा रहे हैं।