CG Accident News : नशे में धुत चालक ने बिना हेडलाइट जलाए दौड़ाई टैक्टर, सड़क किनारे बैठी महिला को कुचला…

41

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक दर्दनाक और चौंकाने वाला सड़क हादसा सामने आया है। नशे में ट्रैक्टर चला रहे युवक ने एक बुजुर्ग महिला को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

बिना हेड लाइट, शराब के नशे में चला रहा था ट्रैक्टर

यह घटना कोटा थाना क्षेत्र के बरभाठा गांव की है। आरोपी चालक राजू बैगा सोनवानी बिना हेडलाइट जलाए और शराब के नशे में ट्रैक्टर चला रहा था। ट्रैक्टर ने सड़क किनारे बैठी तिलबाई नामक महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

हादसे के बाद हुआ फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया और घेराबंदी करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह घटना के वक्त नशे में था और वाहन की हेड लाइट भी चालू नहीं थी।

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

कोटा पुलिस की टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। इस मामले में लापरवाही से वाहन चलाने और गैर इरादतन हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। ग्रामीणों में इस हादसे को लेकर काफी आक्रोश है।

दर्दनाक हादसा: गली में मौत बनकर दौड़ी ट्रैक्टर, नशे में धुत चालक ने कुचले एक ही परिवार के 6 सदस्य…

घटना की प्रमुख जानकारी एक नजर में:

  • घटना स्थल: बरभाठा गांव, कोटा थाना क्षेत्र

  • घटना दिनांक: 16 अप्रैल

  • आरोपी चालक: राजू बैगा सोनवानी

  • पीड़िता: तिलबाई (मृतक महिला)

  • वाहन नंबर: CG10W4129

  • अपराध: गैर इरादतन हत्या, लापरवाही से वाहन चलाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here