CG ACCIDENT: छत्तीसगढ़ में दो बड़े सड़क हादसे, 21 लोग घायल, घायलों में ज्यादातर महिलाएं….

26
CG ACCIDENT: छत्तीसगढ़ में दो बड़े सड़क हादसे, 21 लोग घायल, घायलों में ज्यादातर महिलाएं....

GPM। जिले में आज सुबह दो अलग-अलग सड़क हादसों में कुल 21 लोग घायल हो गए। पहला हादसा गौरेला के पास देवरगांव में हुआ, जहां वन उपज इकठ्ठा करने जा रहे ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। इस दुर्घटना में 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं।

गंभीर रूप से घायल लोग अस्पताल में भर्ती

घटना के तुरंत बाद 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है

गौरेला के रानी दुर्गावती चौक में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर

दूसरा हादसा गौरेला के रानी दुर्गावती चौक पर हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर पति-पत्नी और उनका मासूम बच्चा सवार थे। इस हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसकी पत्नी और बच्चा बाल-बाल बच गए

बिलासपुर रेफर किया गया घायल युवक

घटना के तुरंत बाद घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए बिलासपुर रेफर किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है

CG – मासूम महिला बनी शिकार: कायर नक्सलियों के IED ब्लास्ट में महिला का पैर पूरी तरह से हुआ क्षतिग्रस्त….

हादसे से जुड़ी मुख्य बातें:

✔ गौरेला के पास ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 20 से अधिक लोग घायल
✔ घायलों में अधिकतर महिलाएं, सभी का अस्पताल में इलाज जारी
✔ रानी दुर्गावती चौक पर ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल
✔ घायल युवक को बिलासपुर रेफर किया गया, पत्नी और बच्चा सुरक्षित
✔ पुलिस ने दोनों हादसों की जांच शुरू की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here