रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) द्वारा आयोजित सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO) परीक्षा में रविवार को अभ्यर्थियों को भारी अव्यवस्था का सामना करना पड़ा। कोलंबिया कॉलेज, रायपुर में परीक्षा केंद्र की गलत लोकेशन और प्रबंधन की लापरवाही के कारण दर्जनों अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल ही नहीं हो सके।
गूगल मैप पर गलत लोकेशन, अभ्यर्थियों को भटकना पड़ा
अभ्यर्थियों का आरोप है कि कोलंबिया कॉलेज गूगल मैप पर सही स्थान पर नहीं दिख रहा था। परीक्षा केंद्र शहर से काफी दूरी पर आउटर इलाके में बनाया गया, जिससे बेरोजगार युवा 1-1 घंटे तक रास्ता ढूंढते रहे। पूछताछ और मोबाइल मैप के जरिए कई परीक्षार्थी केंद्र तक पहुंचे भी, लेकिन कुछ मिनट की देरी के कारण उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया।
5 मिनट की देरी, और परीक्षा से बाहर!
परीक्षा के लिए सुबह 10 बजे तक रिपोर्टिंग समय निर्धारित था। कुछ परीक्षार्थी 9:55 बजे तक कैंपस पहुंचे, लेकिन गेट पर रोक दिया गया। केंद्र प्रबंधन ने कोई सहानुभूति नहीं दिखाई और छात्रों की बात तक सुनने से इनकार कर दिया। छात्र गिड़गिड़ाते रहे लेकिन गेट नहीं खोला गया।
“शहर के अंदर कॉलेज खाली थे, फिर आउटर क्यों?” – रवि कुमार साहू
अभ्यर्थी रवि कुमार साहू ने सवाल उठाया,
“रविवार को शहर के अधिकतर कॉलेज बंद थे, फिर भी केंद्र आउटर में क्यों बनाए गए? इससे साफ है कि परीक्षा प्रबंधन में गंभीर लापरवाही हुई है।”
प्रबंधन पर गंभीर आरोप, पुनः परीक्षा की मांग
परीक्षार्थियों ने कोलंबिया कॉलेज प्रशासन और Vyapam पर भारी लापरवाही का आरोप लगाया। छात्रों ने मांग की है कि—
-
इस प्रकरण की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
-
जिन अभ्यर्थियों को वंचित किया गया, उनके लिए पुनः परीक्षा आयोजित की जाए।