रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय ने बोर्ड परीक्षाओं के समय में बदलाव किया है। पहले सुबह 8 बजे शुरू होने वाली 5वीं और 8वीं कक्षा की केंद्रीकृत परीक्षाएं अब सुबह 9 बजे से आयोजित की जाएंगी। यह बदलाव छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
10वीं-12वीं के विद्यार्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। विद्यार्थी परीक्षा से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002334363 पर कॉल कर सकते हैं।
यह हेल्पलाइन सेवा 15 फरवरी से 27 फरवरी तक सुबह 10:30 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेगी। इस दौरान अंग्रेजी, गणित, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान और लेखाशास्त्र जैसे महत्वपूर्ण विषयों के विशेषज्ञ विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान करेंगे।
BIG BREAKING: आयकर अपीलेट ट्रिब्यूनल के 14 सदस्यों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट!
28 फरवरी से 27 मार्च तक विशेष परीक्षा सहायता
28 फरवरी से 27 मार्च तक विषय विशेषज्ञों और मंडल के अधिकारी आगामी परीक्षाओं से संबंधित समस्याओं का समाधान करेंगे। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को मानसिक तनाव से राहत देना और उनकी परीक्षा की तैयारी को आसान बनाना है।