अब फेल या ग्रेड सुधारने वालों को दोबारा मौका, माशिमं ने किया टाइम टेबल घोषित
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 10वीं और 12वीं की द्वितीय मुख्य परीक्षा 2025 के लिए आधिकारिक टाइम टेबल जारी कर दिया है। यह परीक्षा नई शिक्षा नीति 2020 के तहत दी जा रही दूसरी बड़ी सुविधा है, जिसमें छात्र एक शैक्षणिक वर्ष में दो बार बोर्ड परीक्षा दे सकते हैं।
कब से कब तक होगी परीक्षा?
-
12वीं बोर्ड परीक्षा:
8 जुलाई से 22 जुलाई 2025 तक -
10वीं बोर्ड परीक्षा:
9 जुलाई से 21 जुलाई 2025 तक
कौन-कौन से छात्र सेकेंड चांस परीक्षा में भाग ले सकते हैं?
-
जो मुख्य परीक्षा में अनुत्तीर्ण (फेल) हुए थे।
-
जिन्होंने मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन तो किया, लेकिन शामिल नहीं हो सके।
-
जो पास हो गए हैं लेकिन ग्रेड इम्प्रूवमेंट (सुधार) करना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 7 मई को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किए थे।
इस साल बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम कैसा रहा?
10वीं बोर्ड रिजल्ट 2025
-
कुल आवेदनकर्ता: 3,28,716
-
परीक्षा में शामिल: 3,23,094
-
अनुपस्थित: 5,622
-
पास प्रतिशत: 76.53%
12वीं बोर्ड रिजल्ट 2025
-
कुल आवेदनकर्ता: 2,40,422
-
परीक्षा में शामिल: 2,38,626
CG Constable Bharti 2025: आवेदन प्रक्रिया शुरू, 27 जून तक कर सकते हैं आवेदन, जाने पूरी डिटेल…
-
अनुपस्थित: 1,796
-
पास प्रतिशत: 81.87%
छात्रों के लिए राहत की खबर
द्वितीय परीक्षा की यह प्रणाली छात्रों को फेल होने पर निराश न होकर सुधार का अवसर देती है। इससे शैक्षणिक वर्ष बर्बाद नहीं होता और छात्र अगली कक्षा में प्रवेश के लिए पात्र बनते हैं।