CG ब्रेकिंग: भाजपा से 12 बागी कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिए किया गया निष्कासित…

30
भाजपा से 12 बागी कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिए किया गया निष्कासित...

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में नगर निगम चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जगदलपुर के 12 कार्यकर्ताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

पार्टी से बगावत पड़ी भारी

इन कार्यकर्ताओं ने पार्षद चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज होकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया था। पार्टी ने पहले इन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब ये नहीं माने तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने इन सभी को पार्टी से बाहर करने का आदेश जारी कर दिया।

कौन-कौन हुए निष्कासित?

भाजपा से बाहर किए गए 12 कार्यकर्ताओं के नाम और वार्ड नंबर इस प्रकार हैं:

  • गजेंद्र कुमार साहू – वार्ड नंबर 05
  • उत्तम कुमार साहू – वार्ड नंबर 06
  • करण बघेल – वार्ड नंबर 08
  • कुबेर नाथ देवांगन – वार्ड नंबर 09
  • मानीकराम नाग – वार्ड नंबर 14
  • चंद्रभान नागवंशी – वार्ड नंबर 16
  • चिंतामणि सोनी – वार्ड नंबर 22
  • राम कुमार मंडावी – वार्ड नंबर 32
  • रुतरानी दास – वार्ड नंबर 34
  • रामू कश्यप – वार्ड नंबर 41
  • गायत्री सोनी – वार्ड नंबर 43
  • धनसिंग नायक – वार्ड नंबर 46

कांग्रेस को बड़ा झटका: पूर्व जिला उपाध्यक्ष समेत 86 समर्थक भाजपा में हुए शामिल, जाने इसके पीछे की बड़ी वजह…

पार्टी अनुशासन के खिलाफ कोई समझौता नहीं

भाजपा का यह निर्णय यह साफ दर्शाता है कि पार्टी अनुशासनहीनता और बगावत को बर्दाश्त नहीं करेगी। आने वाले चुनावों में भाजपा कार्यकर्ताओं से उम्मीद कर रही है कि वे पार्टी की नीति के अनुरूप काम करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here