सरगुजा (छत्तीसगढ़) – जिले के बतौली थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मर्डर केस सामने आया है, जिसमें एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मंगेतर की नृशंस हत्या कर शव को जंगल में दफना दिया। पुलिस ने अब कब्र खोदकर शव को बरामद कर लिया है और जल्द इस मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है।
शादी से पहले रची गई हत्या की खौफनाक साजिश
20 वर्षीय पुष्पा केरकेट्टा की शादी 6 मई को सीतापुर निवासी 25 वर्षीय अमृत लकड़ा से तय थी। लेकिन शादी से पहले ही पुष्पा ने अपने प्रेमी बबलू टोप्पो के साथ मिलकर मंगेतर को रास्ते से हटाने की योजना बना ली।
जंगल में बुलाकर कुल्हाड़ी से की गई बेरहमी से हत्या
26 अप्रैल को अमृत को मिलने के बहाने जंगल बुलाया गया, जहां बबलू पहले से घात लगाए बैठा था। कुल्हाड़ी से अमृत के सिर, सीने और चेहरे पर वार कर उसकी हत्या कर दी गई। फिर गला घोंटने के बाद शव को गड्ढा खोदकर दफना दिया गया।
मोबाइल लोकेशन और कॉल रिकॉर्ड से टूटी साजिश
28 अप्रैल को अमृत की गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने कॉल डिटेल खंगाली, जिससे पुष्पा और बबलू पर शक गहराया। दोनों को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो उन्होंने अपराध कबूल कर लिया।
कब्र से निकाला गया शव, जल्द होंगे और खुलासे
दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में शव को जमीन से बाहर निकाला। पुलिस का कहना है कि यह हत्या पहले से सोची-समझी थी और पहले भी कोशिश की गई थी, जो नाकाम रही थी।
धर्मांतरण विवाद: हिंदू संगठनों ने थाने का किया घेराव, एफआईआर रद्द करने की मांग को लेकर…
पुलिस का बड़ा खुलासा, फांसी लगाने की थी योजना
हत्या के बाद जब पुलिस का दबाव बढ़ा, तो दोनों ने आत्महत्या करने की योजना भी बना ली थी। इसके लिए उन्होंने बाजार से रस्सी भी खरीदी थी, लेकिन समय रहते पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।