खरसिया, छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के खरसिया स्थित डूमरपाली में स्थित एक कोल वाशरी में आज भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। इस आग ने भारी नुकसान पहुंचाया है, जिसमें लाखों की मशीनरी और कन्वेयर बेल्ट पूरी तरह जलकर राख हो गए हैं।
कोल वाशरी में आग की भीषण लपटें
सूचना के अनुसार, कोल वाशरी में आग लगने के कारण कन्वेयर बेल्ट और अन्य महत्वपूर्ण मशीनरी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
दमकल की टीम ने किया आग पर काबू
आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, ताकि इस हादसे के पीछे की वजह का पता चल सके।