अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। गांधीनगर थाना क्षेत्र में एक घर के अंदर लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही महिला का शव संदिग्ध हालात में मिला है। महिला की अर्धनग्न अवस्था में फांसी पर लटकी लाश देख मोहल्ले में हड़कंप मच गया।
घर के अंदर मिला शव, आत्महत्या या हत्या?
स्थानीय लोगों ने जब घर के अंदर झांका तो उन्हें महिला का शव संदिग्ध हालत में लटका मिला। तत्काल गांधीनगर पुलिस और फॉरेंसिक टीम को सूचना दी गई। शुरुआती जांच में हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की आशंका जताई जा रही है।
फॉरेंसिक टीम ने जुटाए अहम सबूत
फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने मौके से कई अहम सुराग जुटाए हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
लिव-इन पार्टनर की भूमिका संदिग्ध
पुलिस के अनुसार महिला एक व्यक्ति के साथ लिव-इन में रह रही थी। अब उस व्यक्ति की भूमिका पर भी गंभीर संदेह जताया जा रहा है और उससे पूछताछ की जा रही है।
CG BREAKING: जंगल में दंतैल हाथी का हमला, ग्रामीण की दर्दनाक मौत…
मोहल्ले में दहशत और सनसनी
घटना के बाद से स्थानीय लोग डरे और सहमे हुए हैं। मोहल्ले में चर्चा है कि यह घटना हत्या का ही मामला हो सकता है जिसे आत्महत्या जैसा दिखाने की कोशिश की गई है।