CG BREAKING: रात में परिवार को जलाने की कोशिश, पड़ोसियों ने ऐसे बचाई जान…

11
CG BREAKING: रात में परिवार को जलाने की कोशिश, पड़ोसियों ने ऐसे बचाई जान…

दुर्ग। नंदिनी टाउनशिप में देर रात एक सनसनीखेज वारदात हुई, जब अज्ञात बदमाशों ने एक घर को बाहर से ताला लगाकर आग के हवाले करने की कोशिश की। मकसद था घर में सो रहे लोगों को जिंदा जलाना, लेकिन पड़ोसियों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया।

धुंआ देखकर हुआ शक, बाहर से लगा था ताला

घर में रहने वाले रामेश्वर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि रात के समय जब कूलर से धुंआ अंदर आने लगा, तो उन्हें आग का अंदेशा हुआ। उन्होंने तुरंत दरवाज़ा खोलने की कोशिश की, लेकिन बाहर से ताला बंद मिला। स्थिति गंभीर होते देख उन्होंने पड़ोसियों को कॉल किया।

पड़ोसियों ने दरवाज़ा तोड़ा, आग बुझाई

पड़ोसी तुरंत मौके पर पहुंचे, दरवाज़ा तोड़ा और पानी डालकर आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक घर में खड़ी एक स्विफ्ट कार और स्कूटी पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी

घटना का वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच

इस सनसनीखेज वारदात का वीडियो सामने आया है, जिसमें मोहल्ले के लोग आग बुझाते दिख रहे हैं। पुलिस ने IPC की धारा 326 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

प्रशासनिक फेरबदल : DGP ने किए 10 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला आदेश जारी, देखिए पूरी लिस्ट….

जल्द गिरफ्त में होंगे आरोपी – एएसपी

एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here