CG BREAKING: 6 दुकानों में खाद बिक्री पर लगी रोक, प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई…

34
CG BREAKING: गरियाबंद में 6 दुकानों में खाद बिक्री पर लगी रोक, प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई

गरियाबंद। जिले में रासायनिक खाद की कालाबाजारी और अवैध बिक्री पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देश पर कृषि विभाग ने विशेष अभियान के तहत छापामार कार्रवाई शुरू की। पहले ही दिन फिंगेश्वर क्षेत्र के 9 लाइसेंसी खाद विक्रेताओं की दुकानों की जांच की गई, जिसमें 6 दुकानों में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं।

नियमों की अनदेखी पर 6 दुकानों पर लगा प्रतिबंध

कृषि विभाग की उर्वरक निरीक्षण टीम ने जब फिंगेश्वर में खाद की दुकानों पर छापा मारा, तो 6 दुकानों में नियमों के उल्लंघन की पुष्टि हुई। इन दुकानों पर गैर-कानूनी तरीके से उर्वरकों की बिक्री की जा रही थी। प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से इन दुकानों में खाद की बिक्री पर रोक लगा दी है।

दुकानदारों से 3 दिन के भीतर मांगा जवाब

कृषि विभाग ने संबंधित दुकानदारों को 3 दिन के भीतर जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया है। यदि निर्धारित समय सीमा में संतोषजनक उत्तर नहीं मिला, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध उर्वरक व्यापार करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी

CG-व्यवस्थापक बर्खास्त: चुनाव प्रचार करना पड़ा महंगा, पत्नी के समर्थन में प्रचार कर रहा पति निलंबित…..

प्रशासन का सख्त रुख: जारी रहेगा निरीक्षण अभियान

कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। यदि कोई भी दुकानदार खाद की कालाबाजारी या ओवरचार्जिंग में लिप्त पाया जाता है, तो उसका लाइसेंस निलंबित किया जा सकता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here