रायपुर में 10 करोड़ की जीएसटी चोरी का पर्दाफाश, भिलाई से कारोबारी गिरफ्तार
रायपुर। केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (CGST) विभाग ने 10.38 करोड़ रुपए की कर चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। मेसर्स ओविया ट्रेडर्स की संचालिका के पति विनय कुमार टंडन को भिलाई से गिरफ्तार किया गया है।
कैसे हुई 10 करोड़ की टैक्स चोरी?
आरोपी ने बिना किसी वास्तविक माल या सेवा की आपूर्ति किए फर्जी चालान के जरिए इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का गलत फायदा उठाया और इसे अन्य व्यापारियों को पास किया। इससे सरकार को करोड़ों का नुकसान हुआ।
CGST विभाग की गहन जांच
CGST रायपुर के प्रधान आयुक्त राकेश गोयल के नेतृत्व में अधिकारियों ने इस घोटाले की विस्तृत जांच की।
-
खुफिया जानकारी और डेटा एनालिटिक्स के आधार पर जांच शुरू की गई।
-
आरोपी के बैंक स्टेटमेंट, ई-वे बिल डेटा और वित्तीय लेनदेन की गहराई से जांच की गई।
-
जांच में पुष्टि हुई कि आरोपी फर्जी बिलिंग और आईटीसी फ्रॉड में शामिल था।
CG: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 जुआरी गिरफ्तार, नगद रुपए और ताश जब्त…..
आगे की कानूनी कार्रवाई जारी
CGST टीम ने आरोपी को गिरफ़्तार कर जीएसटी अधिनियम, 2017 की धारा 69 के तहत कार्रवाई की है। इस घोटाले से जुड़े अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है।