CG BREAKING: बृजमोहन अग्रवाल ने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखा पत्र रखी ये मांग….

31
CG BREAKING: बृजमोहन अग्रवाल ने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखा पत्र रखी ये मांग....

रायपुर। छत्तीसगढ़ के यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर ट्रेनों में इमरजेंसी/वीआईपी कोटा बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने डीआरएम रायपुर और डीआरएम बिलासपुर को भी इस मुद्दे पर आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है।

क्या है सांसद बृजमोहन अग्रवाल की मांग?

  • रायपुर से गुजरने वाली 90 से अधिक ट्रेनों में इमरजेंसी कोटा बेहद कम है।
  • कई ट्रेनों में यह कोटा उपलब्ध ही नहीं है, जिससे मरीजों, छात्रों और अन्य जरूरतमंद यात्रियों को टिकट मिलने में परेशानी होती है।
  • लंबी वेटिंग लिस्ट के कारण यात्रियों को महंगे वैकल्पिक साधनों का सहारा लेना पड़ता है, जिससे आर्थिक और मानसिक तनाव बढ़ता है।
  • उन्होंने मांग की कि सभी प्रमुख ट्रेनों में इमरजेंसी/वीआईपी कोटा उपलब्ध कराया जाए और जहां कोटा कम है, उसे बढ़ाया जाए।

छत्तीसगढ़ के लिए क्यों जरूरी है यह बदलाव?

  • राज्य एक महत्वपूर्ण औद्योगिक और शैक्षणिक केंद्र है, जहां से बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं।
  • छत्तीसगढ़ में कई धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थल हैं, जिससे यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
  • बेहतर रेलवे सुविधाएं मिलने से प्रदेशवासियों को राहत मिलेगी और यात्रा सुगम होगी।

जिला शिक्षा अधिकारी की दो शिक्षको पर गिरी जबरदस्त गाज, इस काम में लिप्त पाए जाने पर DEO ने की बड़ी कार्रवाई….

रेल मंत्रालय से जल्द निर्णय की अपील

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रेल मंत्रालय से इस मुद्दे पर त्वरित निर्णय लेने और सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देने का आग्रह किया है, ताकि छत्तीसगढ़ के यात्रियों को राहत मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here