CG Breaking: नदी में मछली पकड़ रहे बच्चों को मिला महिला का शव, टुकड़ों में थैले में मिला सिर और कलाई…

24
CG Breaking: नदी में मछली पकड़ रहे बच्चों को मिला महिला का शव, टुकड़ों में थैले में मिला सिर और कलाई

कोरबा जिले में महिला के शव के टुकड़े मिलने से सनसनी

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। हसदेव नदी के पास मछली पकड़ने गए कुछ बच्चों को एक प्लास्टिक के थैले में महिला के शव के टुकड़े मिले। बच्चों ने जब थैला खोला तो उसमें सिर, बाल, कलाई का हिस्सा और कपड़े में लिपटा पंजा था। यह घटना कोरबा के सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र के पंप हाउस झोपड़ी पारा श्मशान घाट के पास हुई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस को थैले में एक समीज और गुलाबी रंग का टॉप मिला है, जिस पर “Lovely Earth Tones” और “ATHIYA” लिखा हुआ था। इन सुरागों के आधार पर पुलिस महिला की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

शव दो महीने पुराना होने की आशंका

पुलिस को शक है कि शव करीब दो महीने पुराना हो सकता है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान ने जानकारी दी कि आसपास के क्षेत्रों में मुनादी कराई जा रही है ताकि महिला की पहचान हो सके। पुलिस ने कोरिया, महेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर, और कोरबा जिलों में पिछले चार महीने से लापता महिलाओं के परिजनों से संपर्क करने की अपील की है।

कपड़ों के आधार पर पहचान की कोशिश जारी

महिला की पहचान करने के लिए पुलिस कपड़ों को प्रमुख सुराग मान रही है। उन्होंने पंचनामा तैयार कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है और लोग इस घटना से स्तब्ध हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here