CG Breaking: फर्जी SP बनकर करोड़ों की ठगी करता था कांस्टेबल, पुलिस ने किया गिरफ्तार, सेवा से बर्खास्त…

30
CG Breaking: फर्जी SP बनकर करोड़ों की ठगी करता था कांस्टेबल, पुलिस ने किया गिरफ्तार, सेवा से बर्खास्त…

बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़ – पुलिस विभाग की गरिमा को कलंकित करने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ में पदस्थ कांस्टेबल हेमंत नायक को बलौदाबाजार पुलिस ने फर्जी एसपी की आईडी बनाकर करोड़ों की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ड्यूटी पर रहते हुए ही आईडी से बिजनेसमैन और बिल्डरों के खातों को फ्रीज किया और अनफ्रीज करने के नाम पर अवैध वसूली की।

3 जुलाई को उजागर हुआ फर्जीवाड़ा, आईटी एक्ट और IPC की कई धाराओं में केस दर्ज

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में पोस्टिंग के दौरान हेमंत नायक पर बड़ी मात्रा में ठगी की शिकायतें मिली थीं। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत सिटी कोतवाली पुलिस को FIR दर्ज करने के निर्देश दिए।
थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 670/2025, धारा 166, 419, 409, 384 भादवि एवं आईटी एक्ट की धारा 66C, 66D के तहत मामला दर्ज हुआ।

कैसे करता था ठगी?

  • फर्जी SP की आईडी बनाकर पीड़ितों को ई-मेल या कॉल करता था

  • बिल्डर्स और कारोबारियों के बैंक खाते फ्रीज करवा देता था

  • फिर कहता – “खाता अनफ्रीज करवा दूंगा, बस फीस दो”

  • अब तक ₹2.5 करोड़ से अधिक की ठगी का खुलासा

  • ठगी की राशि नकद या ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के ज़रिये वसूली जाती थी

CG BREAKING: कस्टम मिलिंग घोटाले में IAS अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर की रिमांड बढ़ी, ACB-EOW की बड़ी कार्रवाई….

पुलिस ने की कार्रवाई, सेवा से बर्खास्त

  • आरोपी कांस्टेबल हेमंत नायक को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया

  • पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल किया

  • निलंबन के बाद उसे पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है

  • अब पुलिस मनी ट्रेल, डिजिटल सबूत और अन्य संभावित पीड़ितों की जांच कर रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here