CG BREAKING: अरपा नदी किनारे युवक की संदिग्ध हालत में मिली लाश, इलाके में मचा हड़कंप…

25
CG BREAKING: अरपा नदी किनारे युवक की संदिग्ध हालत में मिली लाश, इलाके में मचा हड़कंप…

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। शहर के पचरी घाट स्थित अरपा नदी के पास मंगलवार सुबह एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान राजेंद्र सूर्यवंशी (26 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूलतः सीपत निवासी था, लेकिन वर्तमान में सरकंडा थाना क्षेत्र के चिंगराज पारा में रहता था।

लाश मिलने से पहले युवक था लापता

परिजनों ने पहले ही सरकंडा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बताया गया है कि राजेंद्र रविवार को अपने एक दोस्त के साथ बाहर गया था, लेकिन इसके बाद वह घर नहीं लौटा

शव देखकर घबरा गए स्थानीय लोग, पुलिस को दी सूचना

मंगलवार सुबह स्थानीय निवासियों ने अरपा नदी में एक शव को तैरते हुए देखा और तुरंत सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया, पंचनामा किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

युवक के शरीर पर मिले चोट के निशान, मौत बनी रहस्य

प्रारंभिक जांच में युवक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे मामला संदिग्ध हो गया है। हालांकि पुलिस डूबने से मौत मानकर जांच कर रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।

CG – हाईस्कूल में बड़ा मामला: प्रिंसिपल को हवस की लत, होनहार स्टूडेंट्स को किया फेल, गिरफ्तार….

सभी एंगल से हो रही जांच

सिटी कोतवाली पुलिस ने मृतक के परिजनों और आस-पास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है — हत्या, दुर्घटना या आत्महत्या।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here