बिलासपुर, छत्तीसगढ़। बिलासपुर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के 6 ड्रग्स तस्करों को एमडीएमए के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में लगभग 15 ग्राम एमडीएमए (MDMA) जब्त किया है। इस अंतरराज्यीय ड्रग्स रैकेट का संचालन दिल्ली से हो रहा था।
ट्रेन और कार के जरिए हो रही थी एमडीएमए ड्रग्स की सप्लाई
पुलिस को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि दिल्ली से उत्कल एक्सप्रेस द्वारा एक तस्कर एमडीएमए लेकर बिलासपुर आ रहा है। उसलापुर स्टेशन पर जांच के दौरान हरियाणा निवासी प्रदीप कुमार को पकड़ा गया, जिसके पास से एमडीएमए युक्त पार्सल बरामद हुआ। पूछताछ में उसने दिल्ली निवासी शुभम दत्त का नाम लिया, जिसने उसे यह पार्सल दिया था।
कार से पकड़े गए 4 तस्कर, रेलवे से आया राजस्थान का आरोपी
इसके बाद पुलिस ने वाराणसी होते हुए बिलासपुर आ रहे शुभम दत्त और उसके तीन साथियों—सुमित कुमार (दिल्ली), रितेश शर्मा (छत्तीसगढ़), और राजू सिंह (छत्तीसगढ़)—को रतनपुर के पास एक कार से गिरफ्तार किया। कार से भी एमडीएमए बरामद किया गया। वहीं, तीसरे मामले में राजस्थान के विवेक कुमार को संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से ड्रग्स सप्लाई करते हुए गिरफ्तार किया गया।
एसएसपी राजनेश सिंह की अगुवाई में सटीक कार्रवाई
यह कार्रवाई थाना सिविल लाइन, थाना रतनपुर और एसीसीयू टीम द्वारा मिलकर की गई। एसएसपी राजनेश सिंह के निर्देशन में चल रहे इस अभियान ने अंतरराज्यीय ड्रग्स नेटवर्क को तोड़ने में सफलता हासिल की है।
जांच में सामने आए नए खुलासे
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दिल्ली से ट्रेन और कार के माध्यम से एमडीएमए की आपूर्ति की जा रही थी। आरोपी रेलवे पार्सल सेवा और व्यक्तिगत माध्यम से तस्करी करते थे। फिलहाल पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में लगी है।
गिरफ्तार आरोपीगण:
-
प्रदीप कुमार – सोनीपत, हरियाणा,
-
शुभम दत्त – दिल्ली,
-
सुमित कुमार – दिल्ली,
-
रितेश शर्मा – मस्तूरी, छत्तीसगढ़,
-
राजू सिंह – चकरभाठा, छत्तीसगढ़,
-
विवेक कुमार – करौली, राजस्थान,
कार्रवाई NDPS एक्ट के तहत दर्ज, पूछताछ जारी
सभी मामलों में NDPS एक्ट के तहत अपराध दर्ज किए गए हैं। ड्रग्स को विधिवत जब्त किया गया है और पूछताछ के आधार पर नेटवर्क से जुड़ी और जानकारी जुटाई जा रही है।