SE भर्ती परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के ज़रिए नकल का बड़ा मामला उजागर
रायपुर/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में आयोजित उप अभियंता (सिविल एवं विद्युत/यांत्रिकी) भर्ती परीक्षा 2025 के दौरान एक हाईटेक नकल प्रकरण ने परीक्षा प्रणाली की पारदर्शिता पर सवाल खड़ा कर दिया है। परीक्षा केंद्र क्रमांक 1309 – शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरकंडा (बिलासपुर) में यह मामला सामने आया।
कपड़ों के अंदर छिपाए थे हाईटेक उपकरण, स्पीकर और कैमरा जब्त
कक्ष क्रमांक 07 में परीक्षा दे रही अभ्यर्थी कु. अन्नु सूर्या (रोल नंबर 13091014) की संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी करते हुए कक्ष निरीक्षकों ने उसकी तलाशी ली। तलाशी में उसके अंतःवस्त्रों में हिडन कैमरा, माइक्रो ईयर स्पीकर और वायरलेस डिवाइस मिले, जिन्हें तत्काल ज़ब्त कर लिया गया।
परीक्षा केंद्र के बाहर भी मिला पूरा ‘नकल नेटवर्क’
पुलिस की छानबीन में पता चला कि परीक्षा केंद्र के बाहर कु. अनुराधा बाई नामक युवती परीक्षा में मदद पहुंचाने के लिए मौजूद थी। उसके पास से वॉकी-टॉकी, टैबलेट, ब्लूटूथ डिवाइस और मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि यह नकल एक पूर्व-योजना के तहत संगठित ढंग से की जा रही थी।
FIR दर्ज, पुलिस जांच शुरू, व्यापम और प्रशासन सख्त
प्रशासन ने तुरंत नकल प्रकरण तैयार कर छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) को रिपोर्ट भेजी और थाना सरकंडा पुलिस को सूचना देकर FIR दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले में आपराधिक जांच शुरू कर दी है और अन्य संदिग्धों की तलाश भी जारी है।
कृषि महाविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ…..
व्यापम की जीरो टॉलरेंस नीति, सख्त कार्रवाई की चेतावनी
छत्तीसगढ़ व्यापम और जिला प्रशासन ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए साफ किया है कि परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। भविष्य में किसी भी तरह की नकल या अनुचित गतिविधि पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।,