आईएएस के बाद अब IPS अधिकारियों का भी तबादला आदेश जारी (Transfers After IAS Reshuffle)
छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक सुधार की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए रविवार को 20 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। यह बदलाव शनिवार को किए गए आईएएस ट्रांसफर के बाद हुआ है, जिसे एक “बड़ी प्रशासनिक सर्जरी” के रूप में देखा जा रहा है।
नई नियुक्ति पाने वाले प्रमुख IPS अधिकारी (Key Officers and Their New Postings)
-
पवन देव – अध्यक्ष एवं प्रबंध संचालक, पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन, रायपुर
-
अंकित कुमार गर्ग – आईजी, एसआईबी, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर
-
ध्रुव गुप्ता – आईजी, सीआईडी, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर
-
दीपक कुमार झा – आईजी, सरगुजा रेंज
-
अभिषेक शांडिल्य – आईजी, राजनांदगांव रेंज
-
बालाजी राव सोमावार – आईजी, कानून व्यवस्था, विशेष शाखा
-
अजातशत्रु बहादुर सिंह – आईजी, गुप्तवार्ता, विशेष शाखा
-
विवेक शुक्ला – एआईजी, सीआईडी, नवा रायपुर
एसपी स्तर पर भी हुए अहम बदलाव (Major Reshuffle at SP Level)
-
राजेश कुमार अग्रवाल – एसपी, सरगुजा
-
विजय अग्रवाल – एसपी, दुर्ग
-
जितेंद्र शुक्ला – सेनानी, 5वीं वाहिनी, छसबल, जगदलपुर
-
भावना गुप्ता – एसपी, बलौदाबाजार-भाटापारा
-
सूरज सिंह – एसपी, धमतरी
-
त्रिलोक बंसल – एसपी, एसटीएफ, बघेरा
-
लक्ष्य शर्मा – एसपी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
-
अंजनेय वार्ष्नेय – एसपी, सारंगढ़-बिलाईगढ़
-
पुष्कर शर्मा – सेनानी, वीआईपी वाहिनी, माना
-
योगेश कुमार पटेल – एसपी, बालोद
-
एस.आर. भगत – एसपी, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
-
विजय पाण्डे – एसपी, जांजगीर-चांपा
छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 20 IPS अफसरों का ट्रांसफर, कई जिलों के एसपी और आईजी बदले गए….
सरकार का उद्देश्य: बेहतर प्रशासन और कानून व्यवस्था (Government’s Objective: Better Governance & Law and Order)
इस बड़े पैमाने पर किए गए तबादलों से स्पष्ट है कि सरकार राज्य में प्रशासनिक दक्षता, सुरक्षा व्यवस्था और खुफिया प्रणाली को मजबूत करना चाहती है।