जशपुर जिले के पत्थलगांव क्षेत्र की सनसनीखेज वारदात
जशपुर (छत्तीसगढ़): जिले के पत्थलगांव क्षेत्र में एक 20 वर्षीय युवक सुधन दास की हत्या के मामले को पुलिस ने केवल 48 घंटों में सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस केस में सायबर सेल की मदद और प्रोफेशनल जांच के जरिए सच को उजागर किया, जिससे इलाके में चर्चा का माहौल बन गया है।
खेत में मिला था शव, शुरुआती जांच में था ‘ब्लाइंड मर्डर’
घटना 4 अप्रैल को भाथूडांड गांव के एक खेत में सामने आई थी, जहां सुधन दास का शव संदिग्ध स्थिति में मिला था। गला दबाकर हत्या की गई थी, जिससे यह साफ तौर पर हत्या का मामला था। पहले यह अंधा कत्ल माना जा रहा था, लेकिन जशपुर पुलिस की तत्परता ने इस केस को जल्दी सुलझा दिया।
दोस्त ने ही की दोस्त की हत्या, कारण बना प्रेम प्रसंग और गुस्सा
पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि मृतक का करीबी दोस्त जयशंभु दास महंत ही था। दोनों युवक रायगढ़ जिले के ग्राम रनपुर नवापारा के निवासी थे। 3 अप्रैल की रात दोनों अपने एक अन्य साथी (जयशंभु की गर्लफ्रेंड) के साथ मोटरसाइकिल से पत्थलगांव आए थे।
इसी दौरान सुधन दास ने जयशंभु की गर्लफ्रेंड के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की, जिससे दोनों में गंभीर विवाद हुआ और गुस्से में आकर जयशंभु ने सुधन का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
आरोपी ने दिया पुलिस को गुमराह करने का झांसा
हत्या के बाद जयशंभु ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करते हुए यह दावा किया कि सुधन ने आत्महत्या की है, लेकिन पुलिस की मनोवैज्ञानिक पूछताछ और गवाहों के बयानों ने सच्चाई को उजागर कर दिया।
फार्म हाउस में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़: 11 गिरफ्तार, ये व्यक्ति निकला सबसे बड़ा मास्टरमाइंड….
सबूत और बाइक बरामद, आरोपी अब जेल में
पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को जंगल से बरामद कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस पूरे मामले की पुष्टि एसएसपी शशि मोहन सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि जशपुर पुलिस और साइबर टीम की तत्परता से हत्याकांड का 48 घंटों में खुलासा हो पाया।