CG Breaking News: छत्तीसगढ़ में ट्रांसफर पर से हटा बैन, 14 से 25 जून तक होंगे तबादले, जानिए कैबिनेट के अन्य 8 बड़े फैसले…

25
CG Breaking News: छत्तीसगढ़ में ट्रांसफर पर से हटा बैन, 14 से 25 जून तक होंगे तबादले, जानिए कैबिनेट के अन्य 8 बड़े फैसले...

रायपुर/ छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने मंगलवार को मंत्रिपरिषद की 29वीं बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक और सामाजिक फैसले लिए। सबसे बड़ा फैसला ट्रांसफर बैन हटाने का रहा। सरकार ने 14 से 25 जून तक स्थानांतरण की अनुमति देने का निर्णय लिया है।

स्थानांतरण नीति 2025: आवेदन 6 से 13 जून तक

  • ट्रांसफर प्रक्रिया जिले में प्रभारी मंत्री और राज्य स्तर पर विभागीय मंत्री की अनुमति से होगी

  • न्यूनतम 2 साल की सेवा अनिवार्य

  • गंभीर बीमारी, अक्षमता और सेवा निवृत्ति वाले मामलों को विशेष छूट

  • अनुसूचित क्षेत्रों से ट्रांसफर हेतु एवजीदार अनिवार्य

  • थर्ड क्लास कर्मियों में 10% और फोर्थ क्लास में 15% तक ही ट्रांसफर

  • ई-ऑफिस के माध्यम से आदेश जारी होंगे

  • 25 जून के बाद ट्रांसफर पर पूर्ण रोक रहेगी

दामाखेड़ा का नया नाम – कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा

  • बलौदाबाजार के संत समागम में की गई मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल

  • कैबिनेट ने ग्राम पंचायत दामाखेड़ा का नाम बदलकर ‘कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा’ किया

गांवों के नाम बदले: गदहाभाठा बना सोनपुर, चण्डालपुर बना चन्दनपुर

छत्तीसगढ़ में बनेगा ‘कलाग्राम’ – नवा रायपुर में 10 एकड़ जमीन आवंटित

  • शिल्पकारों, लोक कलाकारों को मिलेगा राष्ट्रीय मंच

  • सांस्कृतिक आदान-प्रदान को मिलेगा बढ़ावा

नवा रायपुर में राष्ट्रीय तीरंदाजी अकादमी की स्थापना

  • 13.47 एकड़ में आउटडोर व इनडोर सुविधा सहित अत्याधुनिक केंद्र

  • छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर और मज़बूत होगा

किफायती जन आवास नियम 2025 को मंजूरी

  • शहरी क्षेत्रों में सस्ते भूखंड उपलब्ध कराए जाएंगे

  • अवैध प्लॉटिंग पर रोक और नियोजित कॉलोनियों को बढ़ावा

छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान योजना लागू

  • हर साल उत्कृष्ट युवा और संस्थाओं को सम्मान

  • अधिकतम ₹2.5 लाख तक का पुरस्कार

  • 15 से 29 वर्ष के मूल निवासियों को मिलेगा अवसर

  • महिला एवं बाल विकास कार्यों में महिलाओं को ही सम्मान

कोच भर्ती नियमों में शिथिलीकरण

  • एक वित्तीय वर्ष के लिए NIS पटियाला डिप्लोमा अनिवार्यता में राहत

  • खेलों को मिलेगा बढ़ावा

CG- शादी के बाद फेसबुक पर गंदी चैटिंग, मित्र के साथ गायब होने और पति प्रताड़ना… हाईकोर्ट ने सुनाया ये फैसला…

‘छत्तीसगढ़ होमस्टे नीति 2025-30’ को मंजूरी

  • ग्रामीण व आदिवासी क्षेत्रों में पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा

  • स्थानीय युवाओं को मिलेगा सीधा लाभ

  • लोकल टूरिज्म को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ी पहल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here