भिलाई। दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। स्वयं को एबीवीपी का छात्र नेता बताने वाला करण गुप्ता दिनदहाड़े अगवा कर लिया गया। आरोपी एक काली थार गाड़ी में सवार होकर पहुंचे थे और युवक के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने के बाद जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर रायपुर की ओर फरार हो गए।
अपहरण के पीछे निजी रंजिश? ड्राइवरी से महंगी लाइफस्टाइल तक का शक
अपहृत करण गुप्ता ने बताया कि उसने हाल ही में दुर्ग एसपी कार्यालय में आरोपी गौतम सोना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि गौतम ड्राइवरी छोड़ अचानक महंगी कार व शानो-शौकत की जिंदगी जीने लगा है, जिससे उसकी कमाई पर शक हुआ। करण का मानना है कि इसी रंजिश के चलते गौतम और उसके चार साथियों ने उसका अपहरण किया।
गाड़ी हुई खराब, अपहरणकर्ताओं को चकमा देकर भागा पीड़ित
अपहरण के दौरान जब आरोपी रायपुर की ओर जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में थार गाड़ी खराब हो गई। इसी मौके का फायदा उठाकर करण गुप्ता वहां से किसी तरह भाग निकला और अपने दोस्त अंशुल तिवारी के साथ भिलाई-3 थाने पहुंचा। पुलिस को पूरी वारदात की जानकारी दी गई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपियों की तलाश जारी
भिलाई पुलिस ने करण की शिकायत पर गौतम सोना और उसके साथियों के खिलाफ अपहरण, मारपीट और धमकी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। सूत्रों के अनुसार करण गुप्ता भी पहले एक लूट के मामले में जेल जा चुका है और गौतम सोना से उसका पहले से विवाद चला आ रहा था।
CG में ‘ब्लैक संडे’: अलग-अलग सड़क हादसों में 4 की मौत, 19 घायल, यहाँ देखे दर्दनाक खबरें…
निजी रंजिश ने लिया आपराधिक रूप, पुलिस कर रही जांच
इस घटना ने दोनों पक्षों की पुरानी दुश्मनी को उजागर कर दिया है। छात्र राजनीति से शुरू हुई रंजिश अब गंभीर आपराधिक घटनाओं में तब्दील हो गई है। पुलिस पूरे मामले की तह तक पहुंचने के लिए जांच कर रही है।