सुशासन तिहार के दौरान लापरवाही पर कलेक्टर ने दिखाई सख्ती
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार की शुरुआत के साथ ही प्रशासन ने लापरवाह अधिकारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिकारी अनुराधा आर्य को ड्यूटी से गैरहाजिर रहने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
तखतपुर के कार्यक्रम में नहीं पहुंचीं अधिकारी
सूत्रों के अनुसार, सीडीपीओ अनुराधा आर्य को तखतपुर विकासखंड के काठाकोनी पेण्डारी क्लस्टर में प्रभारी अधिकारी के रूप में तैनात किया गया था। लेकिन सोमवार सुबह 10 बजे निरीक्षण के दौरान वह ड्यूटी स्थल से अनुपस्थित पाई गईं।
सिविल सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन
बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने इस गैरहाजिरी को शासन के महत्वपूर्ण कार्यक्रम में लापरवाही और स्वेच्छाचारिता माना। उन्होंने अनुराधा आर्य को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि यह कार्यप्रणाली सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 का उल्लंघन है।
समय पर जवाब नहीं देने पर होगी एकपक्षीय कार्रवाई
नोटिस में अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे समक्ष में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण दें। साथ ही चेतावनी दी गई है कि समय पर जवाब न देने पर एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी: समाजसेवी ने की मई तक स्कूल बंद करने की मांग….
प्रशासन की सख्ती बनी चर्चा का विषय
सुशासन तिहार के पहले ही दिन उठाए गए इस कदम ने प्रशासनिक सतर्कता का संकेत दिया है। यह मामला अब सरकारी महकमों में चर्चा का विषय बन गया है।