नगर निकाय चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में बढ़ी गुटबाजी?
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी के अंदर गुटबाजी तेज हो गई है। इसी को लेकर बीजेपी विधायक सुनील सोनी ने बड़ा दावा किया है कि कांग्रेस चार धड़ों में बंट चुकी है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का “हवाई जहाज बिगड़ गया है” और अब वे यहां आकर करेंगे भी क्या?
बीजेपी MLA का आरोप – कांग्रेस चार गुटों में बंटी!
बीजेपी विधायक सुनील सोनी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अब एक नहीं बल्कि चार हिस्सों में बंट चुकी है –
✔ भूपेश बघेल की कांग्रेस
✔ टीएस सिंहदेव की कांग्रेस
✔ चरणदास महंत की कांग्रेस
✔ दीपक बैज की कांग्रेस
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब कांग्रेस का कार्यकर्ता भी नहीं समझ पा रहा कि असली कांग्रेस कहां है। जनता तो पहले ही दूर हो चुकी थी, अब कार्यकर्ता भी दूर हो रहे हैं।
सचिन पायलट के छत्तीसगढ़ न आने पर सियासी चर्चाएं
राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है कि प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट हालिया कांग्रेस कार्यकारिणी बैठक में शामिल नहीं हुए। इससे पहले वे 26 जनवरी को प्रत्याशियों के ऐलान से पहले रायपुर आए थे, लेकिन इस बार उनकी गैरमौजूदगी पर सवाल उठने लगे हैं।
रायपुर नगर निगम को आज मिलेगा नया सभापति, इस बार भाजपा की होगी जीत!
कांग्रेस के अंदरूनी मतभेदों से बीजेपी को फायदा?
बीजेपी विधायक सुनील सोनी ने दावा किया कि नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हार के बाद कांग्रेस पूरी तरह बिखर चुकी है। इस आंतरिक गुटबाजी का असर आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भी कांग्रेस पर पड़ सकता है।